जिला में मैथ्स ओलिंपियाड में कुल एक हजार 988 परीक्षार्थी परीक्षा में रहे अनुपस्थित
मैथ्स ओलिंपियाड 2023 में वर्ग 6 से 12 के विद्यार्थियों के बीच एक सितंबर को ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन जिला के तीन केंद्रों पर हुआ
बक्सर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैथ्स ओलिंपियाड 2023 में वर्ग 6 से 12 के विद्यार्थियों के बीच 1 सितंबर को ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन जिला के तीन केंद्रों पर हुआ. नेहरू स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय बक्सर, एमपी उच्च विद्यालय एवं बीबी प्लस टू उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया था. तीनों केंद्रों पर अलग-अलग वर्ग के परीक्षार्थी पहुंचे थे. दोनों पालियों में कुल 2 हजार 777 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. जिसमें कुल 789 परीक्षार्थी उपस्थित तथा वहीं 1 हजार 988 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. परीक्षा दो पालियों में ली गई. परीक्षार्थी निर्धारित समय से अपने केंद्र पर पहुंच गये थे. दोनों पाली के तहत विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर नियत समय के पहले पहुंच चुके थे. परीक्षा देकर बाहर आये परीक्षार्थियों में काजल, रितु, सुनीता समेत अन्य परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा का स्तर अच्छा है, किंतु तर्कशक्ति आधारित प्रश्नों में कठिनाई का सामना महसूस हुआ. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नाजिश अली विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किए. परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था उत्तम रही. नियत समय से सभी शिक्षक एवं परीक्षा में लगे कर्मी अपने-अपने ड्यूटी पर तैनात दिखे. जागरूकता के बावजूद उच्च वर्ग के विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही, वर्ग 6 से आठ के विद्यार्थी की संख्या संतोष जनक रही जबकि 9, 10, 11 तथा 12वीं में उनकी संख्या परीक्षा केंद्रों पर कम दिखी. कई परीक्षार्थियों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि परीक्षा 2023 में होनी थी. किंतु एक साल बाद होने से बहुत से परीक्षार्थी अन्य स्थानों पर अध्ययन के लिए चले गए हैं. 10वीं एवं 12वीं के पास आउट होने के कारण बाहर शिक्षा के लिए चले गये है. जो परीक्षा में शामिल होगा. जिस कारण उपस्थिति कम रही. बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के सदस्य डॉक्टर मनीष कुमार शशि, अनीता यादव ,प्रमोद चौबे, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह समेत अन्य ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र और अन्य समस्या के समाधान में अपनी सहभागिता निभाई. शामिल हुए परीक्षार्थी मैथ्य ओलिंपियाड में कुल 2 हजार 777 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें कुल 789 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे तथा 1 हजार 988 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. 6वीं कक्षा में 389 में 177 परीक्षार्थी उपस्थित, 7वीं कक्षा में 250 मे 93 परीक्षार्थी उपस्थित, 8वीं कक्षा में 689 में 217 परीक्षार्थी उपस्थित, 9वीं कक्षा में 696 में 147 परीक्षार्थी उपस्थित, 10वीं कक्षा में 500 में 105 परीक्षार्थी उपस्थित, 11वीं में 121 में कुल 22 परीक्षार्थी उपस्थित, 12वीं में 132 में कुल 28 परीक्षार्थी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है