Loading election data...

फाइल- 12- दो दिन बाद हुई कर्मनाशा पुल के पास बरामद महिला के शव की पहचान

दो दिन बाद हुई कर्मनाशा पुल के पास बरामद महिला के शव की पहचान

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 5:27 PM

चौसा. दानापुर रेलमंडल के बक्सर-गहमर रेलवे स्टेशन के बीच चौसा स्टेशन से पश्चिम कर्मनाशा पुल के समीप अप लाइन पर दो दिन पहले किसी ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी थी. रेल पुलिस शव को उठा लायी, हालांकि शिनाख्त न होने पर पहचान के लिए पुलिस शव को रखे हुए था. दो दिन ढूढते पहुंचे परिजन तो उसकी पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के रौनी गांव निवासी वीरेंद्र पांडेय की पत्नी 55 वर्षीय मंजू देवी के रूप में हुई. बताया जा रहा कि रविवार को घर से बेटी से मिलने बक्सर से ट्रेन पकड़ दिल्ली जा रही थी. इसकी सूचना पूर्व में बेटी व रह रहे परिजनों को सूचित किया था. ट्रेन के समय में दिल्ली स्टेशन पर महिला मंजू देवी की ट्रेन से नहीं उतरने पर कई तरह आशंका व्यक्त करते हुए रौनी व अन्य रिश्तेदारों को सूचित कर ढूढने का प्रयास किया जाने लगा. काफी ढूंढने के बाद जब महिला का कहीं पता नहीं चल पाया तो परिजनों द्वारा इसकी सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी ने बताया कि एक महिला के शव को शिनाख्त के लिए रखा गया है. जब परिजन पहुंचे और शव देखा तो पहचान की गयी. जीआरपी ने बताया कि महिला का शव कर्मनाशा के पास से बरामद किया गया था. पहचान नहीं होने पर सुरक्षित रखा गया था. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम हाउस से महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया. जीआरपी प्रभारी अरुण पासवान ने बताया की महिला की शव की पहचान हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. अज्ञात के रूप में कर्मनाशा नदी के पास रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया था. दो दिन बाद पहचान हो पायी. उक्त महिला राजपुर के रौनी गांव की विनोद पांडेय की पत्नी मंजू देवी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version