चलान जमा करने में देरी हुई, तो छात्रों ने किया बैंक में हंगामा
डुमरांव : स्टेशन रोड स्थित केनरा बैंक में शुक्रवार को चलान जमा करने गये छात्रों ने जम कर हंगामा किया. हंगामे के बाद बैंक परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बैंक अधिकारियों ने इसकी सूचना थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद छात्रों को शांत कराया. बताया जाता […]
डुमरांव : स्टेशन रोड स्थित केनरा बैंक में शुक्रवार को चलान जमा करने गये छात्रों ने जम कर हंगामा किया. हंगामे के बाद बैंक परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बैंक अधिकारियों ने इसकी सूचना थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद छात्रों को शांत कराया.
बताया जाता है कि स्नातक पार्ट वन के फॉर्म भरने को लेकर चलान जमा करने के लिये छात्र सुबह नौ बजे से ही बैंक परिसर के मुख्य दरवाजे पर लाइन में खड़े हो गये थे, लेकिन बैंक शाखा 10:30 में खुला. इससे छात्र आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया. छात्रों का कहना था कि एक तो बैंक कर्मी लेट से शाखा पहुंचे और दूसरे में हमलोगों का काम छोड़ कर दूसरे कामों में व्यस्त हो गये.
जब हमलोग चलान जमा करने के लिए कहते थे, तो उलटा-पलटा बोला जा रहा था और हमलोगों की अनदेखी की जा रही थी. वहीं बैंक कर्मियों ने बताया कि गुरुवार को हड़ताल होने के कारण आज काम का बोझ बढ़ गया है, जिसके कारण थोड़ी परेशानी हो रही थी. हमलोगों को सबसे पहले छात्रों का ही काम करना शुरू किया था, लेकिन अचानक ही छात्र आक्रोशित हो गये.