हर्षवर्धन ने बढ़ाया जिले का मान

नौ सेना में लेफ्टिनेंट बन माता-पिता का नाम ऊंचा किया अरवल (ग्रामीण). क्षेत्र के अईयारा गांव निवासी अधिवक्ता राम उदय उपाध्याय तथा मीना देवी के पुत्र हर्षवर्धन ने जिले का मान बढ़ाया है. हर्षवर्धन ने भारतीय नौ सेना अकादमी से 87वां बैच पास कर नौ सेना मेंेे लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया. इन्हें घुड़सवारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:02 PM

नौ सेना में लेफ्टिनेंट बन माता-पिता का नाम ऊंचा किया अरवल (ग्रामीण). क्षेत्र के अईयारा गांव निवासी अधिवक्ता राम उदय उपाध्याय तथा मीना देवी के पुत्र हर्षवर्धन ने जिले का मान बढ़ाया है. हर्षवर्धन ने भारतीय नौ सेना अकादमी से 87वां बैच पास कर नौ सेना मेंेे लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया. इन्हें घुड़सवारी व नौका संचालन में विशेष पुरस्कार मिला है. हर्षवर्धन के पिता राम उदय उपाध्याय ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए कोचिन से सिंगापुर भेजा गया था. इनकी प्रारंभिक शिक्षा इमामगंज मॉर्डन उच्च विद्यालय में हुआ था. इसके बाद सैनिक स्कूल, तिलैया में पढ़ाई की. वहां से 12वीं की परीक्षा पास कर दिल्ली से उच्च शिक्षा ली. मॉर्डन उच्च विद्यालय के प्राचार्य आरभी सिन्हा, समाजसेवी सोमर सिंह, मयंक कुमार व दर्जनों लोगों ने हर्षवर्धन को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version