टेस्ट परीक्षा से कमी दूर करने का मिल रहा मौका
बक्सर : दसवीं की जांच परीक्षा का तीसरा दिन भी संपन्न हो गया. गुरुवार को गणित की परीक्षा ली गयी. परीक्षा सुबह दस बजे से एक बजे तक चली. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में उत्साह व भय दोनों बना रहा. बोर्ड की परीक्षा की तर्ज पर परीक्षा होने से परीक्षार्थियों को अनुभव भी मिल रहा […]
बक्सर : दसवीं की जांच परीक्षा का तीसरा दिन भी संपन्न हो गया. गुरुवार को गणित की परीक्षा ली गयी. परीक्षा सुबह दस बजे से एक बजे तक चली. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में उत्साह व भय दोनों बना रहा. बोर्ड की परीक्षा की तर्ज पर परीक्षा होने से परीक्षार्थियों को अनुभव भी मिल रहा था और अंदर की कमियों को महसूस कर रहे थे.
दसवीं की परीक्षा दे रही पल्लवी कुमारी ने बताया कि सभी विषयों की तैयारी पूरी हो गयी है और अब बस अभ्यास किया जा रहा है. रानी कुमारी ने बताया कि उसे गणित विषय में थोड़ा डर है. अपनी कमियों को दूर करने में वह जुटी हुई है. हर दिन मॉडल सेट बनाया जा रहा है. प्रियंका कुमारी ने बताया कि विज्ञान विषय को लेकर उसकी चिंता नहीं है, बल्कि कला विषय की तैयारी थोड़ी अधूरी है. इसलिए अब वह कला विषय की तैयारी में जुटी हुई है. परीक्षा भवन में सभी छात्राओं को बोर्ड में शामिल होने का एहसास हो रहा था. शिक्षक व शिक्षिकाएं पूरी तरह निगरानी जुटे रहे.