10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफसीआइ का 300 बोरा चावल जब्त, एक गिरफ्तार

बक्सर/ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चौरस्ता के समीप स्थित एक गोदाम में रविवार की अपराह्न् छापामारी कर डुमरांव एसडीओ विनोद कुमार ने कालाबाजारी में बेचा जा रहा करीब 250 बोरा एफसीआइ का चावल बरामद किया है. इस दौरान ट्रैक्टर पर लदे चावल को जब्त कर एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. छापामारी […]

बक्सर/ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चौरस्ता के समीप स्थित एक गोदाम में रविवार की अपराह्न् छापामारी कर डुमरांव एसडीओ विनोद कुमार ने कालाबाजारी में बेचा जा रहा करीब 250 बोरा एफसीआइ का चावल बरामद किया है. इस दौरान ट्रैक्टर पर लदे चावल को जब्त कर एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

छापामारी के बाद चौरस्ता के व्यवसायियों के बीच खलबली मच गयी. एसडीओ ने बताया कि एक दिन पूर्व एफसीआइ से चावल का उठाव किया गया था. कालाबाजारी के धंधे में शामिल कारोबारी यह चावल ब्रह्मपुर के स्थानीय डीलरों से खरीदा था.

कालाबाजारी के उद्देश्य से चावल चौरस्ता स्थित बजरंगी तिवारी के गोदाम में छिपा कर रखा गया था. रविवार की अपराह्न् ट्रैक्टर पर चावल को लाद कर कालाबाजारी में बेचने के लिए भेजा जा रहा था. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही छापामारी की गयी. ट्रैक्टरचालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. ट्रैक्टर पर लदे 45 बोरा चावल सहित वाहन को जब्त कर लिया गया.

इसी क्रम में गोदाम में भी छापामारी की गयी, जहां कालाबाजारी के लिए छुपा कर रखे गये करीब 250 बोरा एफसीआइ का चावल बरामद किया गया है. कालाबाजारी के आरोप में चौरस्ता स्थित मास्टर साह के पुत्र सोनू कुमार साह को गिरफ्तार किया गया है.

एसडीओ ने बताया कि ब्रह्मपुर में कुछ और ठिकानें हैं, जहां एफसीआइ का चावल छिपा कर रखा जाता है और उसकी कालाबाजारी बड़े पैमाने पर की जाती है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना इकट्ठा की जा रही है. कालाबाजारी वाले हर ठिकानों पर प्रशासन छापामारी का अभियान चलाएगा.

एसडीओ ने बताया कि चावल बरामदगी के मामले में एमओ अरुण कुमार सिंह के बयान पर ब्रह्मपुर थाने में गिरफ्तार व्यवसायी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें पकड़े गये तीन मजदूरों को भी गवाह बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें