अगलगी में ढाई सौ बीघा गेंहू की फसल जले

स्थानीय थाना क्षेत्र के भागवत पुर गांव के बधार से उठी आग की लपटे चोलहन चक होते हुए गिरिधर बरांव के बधार तक पहुंच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:39 PM

नावानगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के भागवत पुर गांव के बधार से उठी आग की लपटे चोलहन चक होते हुए गिरिधर बरांव के बधार तक पहुंच गई.जिससे चारो गांव के लगभग ढाई सौ बीगहा गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई.अगलगी की घटना सोमवार की सुबह 10 बजे की है. इधर गेहूं फसल में आग लगने कि सूचना किसानों ने अग्निशामक कार्यालय एवं वरीय अधिकारी को दिया.साथ ही आग पर काबू पाने में किसान जुट गए. इधर सूचना पर तीन अग्निशामक वाहन अगलगी स्थल पर पहुंच गई.जिसके बाद अग्निशमन दल के कर्मियों के साथ किसानों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.जब तक आग बुझी तब तक कई किसानों का गेंहू फसल जल कर समाप्त हो गई.आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है बिजली के तारो से निकली चिंगारी और हवा ने आग को बिकराल बना दिया.जानकारी के अनुसार भागवत पुर के उमेश उपाध्याय 4 बीघा,कमलापति दुबे का 15 बीघा,उमाकांत दुबे का 10 बीघा,चुनमुन दुबे 5 बीघा,अनुग्रह दुबे का 4,श्रीभगवान दुबे का 16 बीघा चोलहन चक के किसान रामसुंदर पाण्डेय 2 बीघा,पुनपुन पाण्डेय 2 बीघा,मैनेजर पाण्डेय 2 बीघा,कमलेश पाण्डेय 4 बीघा,लंगड़ पाण्डेय 6 बीघा,नजीरन पाण्डेय 10 बीघा,सुरेंद्र पाण्डेय 8 बीघा,लालदेव पाण्डेय 4 बीघा, समेत गिरीधर बराव के कई किसानों का फसल जल कर राख हो गया है.सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी ने जली फसल का मुआयना कर पीड़ित किसानों की सूची तथा क्षति का ब्योरा लेने में जुट गए हैं.इस अगलगी में लगभग पांच सौ बीगहा गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई है.

Next Article

Exit mobile version