profilePicture

परासी में युवक की गोली मार कर हत्या, दहशत

इटाढ़ी/बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के परासी गांव के बीस वर्षीय युवक धन्नू सिंह की बीती रात घर के सामने ही हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने गले के ठीक नीचे सटा कर गोली मारी, जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 9:22 AM
इटाढ़ी/बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के परासी गांव के बीस वर्षीय युवक धन्नू सिंह की बीती रात घर के सामने ही हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने गले के ठीक नीचे सटा कर गोली मारी, जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
हत्या के संबंध में मृतक के बड़े भाई श्रीकांत सिंह ने बताया कि धन्नू क्रिकेट खेलने धनसोई गया था. वहां, से शाम में जब वह मोटरसाइकिल से लौटा, तो घर के पास ही किसी ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुन कर घर के लोग दौड़ कर जब बाहर आये तो धन्नू को खून से लथपथ देखा.
शाम साढ़े छह-सात बजे यह घटना हुई, जिसके कारण घर के आसपास अंधेरा था और किसी ने हत्यारे को नहीं देखा. परिवारवालों का कहना है कि उनके परिवार से किसी की कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही कोई विवाद था. जिसके कारण हत्यारों के बारे में कोई शंका किसी पर नहीं की जा सकती. परिवारवालों ने बताया कि कोई जमीन का झगड़ा भी किसी से नहीं है, जिसके कारण किसी पर शंका की जाये. परिजनों ने बताया कि धन्नू का छोटा भाई मन्नू सिंह भी उसके साथ खेलने धनसोई गया था, लेकिन वह पहले ही घर आ गया और धन्नू बाद में आया. धन्नू अपने एक दोस्त मुन्ना कुमार का फोटो लाने उनवांस चला गया था. सूचना मिलने पर इटाढ़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बक्सर में पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रूम के बाहर मृतक के परिजन एवं मृतक के दोस्त काफी संख्या में मौजूद थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
रविवार की रात्रि थाना क्षेत्र के परासी गांव में उधम सिंह के 20 वर्षीय पुत्र धन्नू सिंह की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. घर के लोग अपनी सुरक्षा के लिए काफी चिंतित हैं. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. उल्लेखनीय है कि स्थानीय क्षेत्र में दो माह के भीतर यह चौथी घटना है. पहली घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र में 17 नवंबर कतलपुर निवासी पुष्पेंद्र पांडेय की हत्या के रूप में हुई.
जबकि 30 नवंबर को एलआइसी एजेंट शंभु प्रसाद की हत्या की गयी और फिर पांच दिसंबर को महिला निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष चिंताहरण ओझा उर्फ कुड़कुड़ ओझा की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. लगातार हो रही हत्याओं से इटाढ़ी में लोग दहशत में जी रहे हैं और हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version