ठंडी हवा से धूप भी दुबकी

बक्सर : ठंड एवं कुहरे के कारण गांव व देहात के बुजुर्गो का जीना दूभर हो गया है. इस हाड़ कपा देनेवाली ठंड ने सरकारी कार्यालयों में भी अपना असर दिखाया है. कर्मचारी समय से कार्य करने में कोताही बरत रहे हैं. कड़ाके की ठंड से ग्रामीण जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने-अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 9:23 AM
बक्सर : ठंड एवं कुहरे के कारण गांव व देहात के बुजुर्गो का जीना दूभर हो गया है. इस हाड़ कपा देनेवाली ठंड ने सरकारी कार्यालयों में भी अपना असर दिखाया है. कर्मचारी समय से कार्य करने में कोताही बरत रहे हैं. कड़ाके की ठंड से ग्रामीण जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने-अपने घरों में दुबक कर समय पास कर रहे हैं.
सरकारी कार्यालयों में स्थिति यह है कि दिन में लोग कार्यालय से बाहर निकल कर धूप में काम निबटा रहे हैं. समाहरणालय में सुबह से लेकर अपराह्न् बाद तक अपर समाहर्ता अजय कुमार मैदान में कामकाज देखते रहे और आवश्यक बैठकें भी करते रहे. कार्यालयों में उपस्थिति आंशिक रूप से कम हुई और ठंड में ठिठुरते लोग रूम हीटर के सहारे काम करते नजर आये. सब्जी मंडी में भी रोज की तरह भीड़-भाड़ नहीं दिखा. बैंकों में आम दिनों की तरह कामकाज हुआ और जमा और निकासी के लिए लंबी लाइनें लगी रहीं.
भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा और पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में आम दिनों की तरह ही भीड़ दिखी. स्कूल-कॉलेज में छुट्टी रहने के कारण बच्चे सुबह-सुबह नजर नहीं आये, लेकिन जिन स्कूलों व कॉलेजों में पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि बांटी जानी थी. वहां लोग ठिठुरते हुए राशि लेने के लिए पहुंच थे. ठंड के कारण बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर कुछ कम भीड़ नजर आयी. अस्पताल में भी काफी कम लोग सोमवार को इलाज कराने के लिए पहुंचे थे.
ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित
ठंड और कुहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह बाधित हुआ है और पटना व दिल्ली दोनों ओर से आनेवाली ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. तीन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है, जिसमें दिल्ली जानेवाली पूर्वा एक्सप्रेस तथा दिल्ली से पटना व हावड़ा जानेवाली 3238 डाउन मथुरा एक्सप्रेस व 3050 डाउन हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. दर्जन भर गाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चल रही हैं. पटना की ओर आनेवाली 3008 तूफान एक्सप्रेस 19 घंटे, 2142 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 14 घंटे, 3258 जन साधारण एक्सप्रेस 12 घंटे, 2304 पूर्वा एक्सप्रेस 12 घंटे, 3132 आनंद बिहार एक्सप्रेस 13 घंटे, 2402 मगध एक्सप्रेस 9 घंटे, 2506 नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस 9 घंटे, 4056 ब्रह्मपुत्र मेल 10 घंटे और 3006 पंजाब मेल 7 घंटे विलंब से चली.
इसके अतिरिक्त पटना से मुगलसराय की ओर जानेवाली गाड़ियों में 3005 पंजाब मेल 12 घंटे, 2141 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 10 घंटे, 3240 जनता एक्सप्रेस 10 घंटे और 4055 ब्रह्मपुत्र 8 घंटे विलंब से चली. सिमरी प्रतिनिधि के अनुसार ठंड के इतने दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था किसी चौक-चौराहों पर नहीं की गयी है. अलाव की व्यवस्था नहीं होने से गरीबों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही आने-जानेवाले यात्राियों को भी ठंड की मार ङोलनी पड़ रही है़
वृद्धों की हो रही अधिक मौत
श्मशान घाट पर शवों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. मरनेवालों में लेकिन अधिकतर वृद्ध हैं. श्मशान घाट से मिले आंकड़े के मुताबिक 62 लोगों का दाह संस्कार 25 दिसंबर को किया गया है, जो इस ठंड के मौसम में सर्वाधिक है. वहीं, गरीब लोग किसी तरह अलाव ताप कर अपनी जिंदगी को बचाने में लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version