नावानगर (बक्सर) : 12 वर्ष पूर्व हत्या कर लूटी गयी दोनाली बंदूक के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. छापामारी के दौरान पुलिस ने युवक के बिस्तर के नीचे से पुलिस ने एक और अवैध बंदूक बरामद किया है. छापामारी सिकरौल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में गुरुवार की रात में की गयी. इस दौरान पुलिस ने 31 जिंदा कारतूस व पांच खोखा बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार, रात्रि समय सूचना मिली कि मोहनपुर गांव में चार राइफल व दो बंदूक छिपा कर रखे गये हैं. इस सूचना पर थानाध्यक्ष रविकांत के नेतृत्व में पुलिस बल ने मोहनपुर गांव स्थित लक्ष्मण पांडेय के घर पर छापामारी की. छापामारी के दौरान पुलिस ने गृहस्वामी के पुत्र भोला पांडेय को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार भोला पांडेय अपने घर में दो दोनाली बंदूक अपने बिस्तर के नीचे छिपा कर सोया हुआ था. पुलिस ने दोनों लोडेड बंदूक के साथ 31 जिंदा कारतूस व पांच खोखा बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के तेतहर गांव से 12 वर्ष पहले केदार तिवारी की हत्या कर दोनाली बंदूक संख्या 40930 लूटी गयी थी. बरामद बंदूक में एक लूटी गयी बंदूक भी शामिल है.
दूसरी बंदूक गिरफ्तार व्यक्ति के पिता के नाम से है, जिसका वर्ष 1989 के बाद रिनुवल नहीं कराया गया है. रिनुवल नहीं होने के कारण कानूनन यह बंदूक भी घर में रखना अपराध है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार भोला पांडेय के खिलाफ हालांकि सिकरौल थाना में कोई आपराधिक कांड दर्ज नहीं है, लेकिन गिरफ्तार युवक के मामा की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है. पुलिस बरामद हथियारों के बारे में जांच पड़ताल कर रही है. इस संबंध में पुलिस गिरफ्तार युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.