मारपीट में आठ जख्मी
बक्सर (सदर)/इटाढ़ी : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के नाथपुर गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर हुई दो गुटों के बीच हुई मारपीट में दो महिला समेत आठ लोग जख्मी हो गये. घायलों का इलाज इटाढ़ी पीएचसी में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, […]
बक्सर (सदर)/इटाढ़ी : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के नाथपुर गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर हुई दो गुटों के बीच हुई मारपीट में दो महिला समेत आठ लोग जख्मी हो गये. घायलों का इलाज इटाढ़ी पीएचसी में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो गुटों के बीच कहासुनी हिंसक झड़प का रूप ले लिया. हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के लोग जख्मी हो गये.
जख्मी राजकुमार राम ने बताया कि पट्टेदार से जमीन विवाद में झड़प के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने गड़ासा से प्रहार कर पूरे परिवार को जख्मी कर दिया. इसमें एक की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है. पुलिस ने घायलों का बयान कलमबंद किया है.