छात्रवृत्ति से गरीब छात्राओं को मिल रही आर्थिक मदद
तीन लाख चार हजार दो सौ रुपये बंटे बक्सर : नया बाजार स्थित सरदार पटेल बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को नवी और दसवीं की छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति राशि का वितरण हुआ. पहले दिन 169 छात्राओं को यह राशि दी गयी. छात्राओं को 18 सौ रुपये प्रति छात्र की दर से राशि दी गयी. […]
तीन लाख चार हजार
दो सौ रुपये बंटे
बक्सर : नया बाजार स्थित सरदार पटेल बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को नवी और दसवीं की छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति राशि का वितरण हुआ. पहले दिन 169 छात्राओं को यह राशि दी गयी.
छात्राओं को 18 सौ रुपये प्रति छात्र की दर से राशि दी गयी. कुल तीन लाख चार हजार दो सौ रुपये का वितरण किया गया. राशि वितरण के दौरान विद्यालय के प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह, सचिव अरुण प्रकाश सिंह, वार्ड नंबर चार की पार्षद उषा रानी एवं पांच की पार्षद सुशीला देवी, जनप्रतिनिधि ओम जी मौजूद थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश रंजन ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि मिलने से छात्रों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. गरीब छात्राओं को इस राशि से अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि अन्य मद की राशि को आगे बांटा जायेगा. राशि को पाकर छात्रएं काफी खुश थीं.
विद्यालय के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद ने कहा कि छात्रएं पैसे का सही उपयोग करें, ताकि उनका भविष्य बेहतर बन सके. इस अवसर पर शिक्षक कामेश्वर सिंह, राजमंत्री सिंह, मधु, सीमा, संजय कुमार सिंह, विनोद पाठक, सरोज, माया देवी समेत अन्य मौजूद थे.