अभिकर्ताओं ने डाकपाल के खिलाफ नारेबाजी की
बक्सर : मुनीम चौक स्थित प्रधान डाकघर के प्रभारी डाकपाल महावीर उपाध्याय के ऊपर अभिकर्ताओं ने घूस मांगने का आरोप लगाया और आरक्षी अधीक्षक से कार्रवाई के लिए भी गुहार लगायी है. दूसरी तरफ प्रभारी डाकपाल महावीर उपाध्याय ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अभिकर्ता दबाव बनाकर नकद राशि […]
बक्सर : मुनीम चौक स्थित प्रधान डाकघर के प्रभारी डाकपाल महावीर उपाध्याय के ऊपर अभिकर्ताओं ने घूस मांगने का आरोप लगाया और आरक्षी अधीक्षक से कार्रवाई के लिए भी गुहार लगायी है.
दूसरी तरफ प्रभारी डाकपाल महावीर उपाध्याय ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अभिकर्ता दबाव बनाकर नकद राशि जहां रखी जाती है. वहां आना चाहते हैं, जिससे काम करने में बड़ी बाधा होती है.
डाकपाल के विरोध में उतरे अभिकर्ताओं ने प्रधान डाकघर के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. उल्लेखनीय है कि अभिकर्ताओं ने अपने सचिव व्यास मुनि दूबे के नेतृत्व में कमीशन 20 प्रतिशत सुविधा शुल्क के नाम पर मांगे जाने का आरोप लगाया है और कहा है कि नहीं देने पर अभिकर्ताओं को परेशान किया जाता है. प्रदर्शन में अभिकर्ता अशोक कुमार, रामानंद राय, अजय कुमार दूबे, संजय कुमार, मनोज कुमार तिवारी, निरंजन प्रसाद, मदन तिवारी आदि प्रमुख थे.