हादसे में घायल युवकों को मिले एक लाख

धनसोई : बुधवार की दोपहर इटाढ़ी-बक्सर रोड पर डीएवी स्कूल व वास्तु बिहार के पास बक्सर पुलिस की जीप से घायल तीन युवकों को पुलिस द्वारा छोड़ कर भागने व अपनी जिम्मेदारी को तार-तार करनेवाले पुलिसकर्मियों के विरोध में धनसोई में चांदनी चौक के पास सड़क जाम कर जिला पुलिस के विरोध में व्यवसायियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:46 AM
धनसोई : बुधवार की दोपहर इटाढ़ी-बक्सर रोड पर डीएवी स्कूल व वास्तु बिहार के पास बक्सर पुलिस की जीप से घायल तीन युवकों को पुलिस द्वारा छोड़ कर भागने व अपनी जिम्मेदारी को तार-तार करनेवाले पुलिसकर्मियों के विरोध में धनसोई में चांदनी चौक के पास सड़क जाम कर जिला पुलिस के विरोध में व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया.
घायल युवकों ने घर लौटने पर बताया कि पुलिस जीप का चालक हमलोगों की बाइक में गलत दिशा से आकर टक्कर मार दी, जिससे हमलोग रोड पर गिर गये. रोड पर हमलोग के गिरते ही पुलिस जीप भी गड्ढे में लुढक गयी. हादसे के बाद सभी पुलिसकर्मी एक निजी वाहन से हमलोगों को देखे बिना ही भाग गये.
पीड़ितों की आपबीती सुनते ही स्थानीय व्यवसायियों में पुलिस के प्रति गुस्सा फूट गया और सभी ने मिल कर चांदनी चौक को जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि पुलिस जीप के वाहन चालक को अविलंब गिरफ्तार कर गंभीर रूप से जख्मी बिट्टू कुमार को इलाज के लिए एक लाख रुपये दिया जाये. जाम का नेतृत्व समहुता पंचायत के मुखिया नौशाद अली व धर्मेद्र प्रसाद ने संयुक्त रुप से किया.
प्रदर्शन के बाद धनसोई थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के द्वारा मुफस्सिल थाना प्रभारी सुशील कुमार मंडल से बातचीत करके प्रदर्शनकारियों को मुआवजा देने के लिए बक्सर बुलाया, लेकिन बक्सर जाने के बाद मुआवजा देने की बात से पुलिस अधिकारी मुकर गये. वहीं, जीप चालक सत्य नारायण पासवान पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. वहीं, दूसरी और जख्मी बिट्टू का इलाज वाराणसी में चल रहा है. इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार जख्मी को दो यूनिट खून की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version