बक्सर संसदीय क्षेत्र के चुनावी अखाड़े में 27 पहलवानों ने ठोका ताल

18 वीं लोकसभा आम निर्वाचन के सातवें एवं चरण में होने वाले बक्सर संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को नामजदगी के सबसे अधिक 12 पर्चे दाखिल किए गए

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:54 PM

बक्सर. 18 वीं लोकसभा आम निर्वाचन के सातवें एवं चरण में होने वाले बक्सर संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को नामजदगी के सबसे अधिक 12 पर्चे दाखिल किए गए. इससे पहले कुल 15 लोगों का नामांकन हुआ था. इसी के साथ बक्सर लोकसभा सीट के लिए दावेदारी करने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 27 हो गयी हैं. . नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद बुधवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) की जाएगी. इसके पश्चात वैध अभ्यर्थी 17 मई तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.आखिरी दिन नामांकन की होड़ के चलते काफी गहमागहमी रही. आखिरी दिन जिनका नामांकन हुआ उनमें बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार के अलावा निर्दलीय रजिन्द्र गोंड, सुनील कुमार दूबे, अजय कुमार सिंह, हेमलता, रिजवान खान, भगवान सिंह यादव, ताफीर हुसैन, सूरज कुमार राम, आनंद मिश्रा, अनिल कुमार सिंह व प्रमोद मिश्र शामिल हैं. इससे पहले एनडीए गठबंधन समर्थित भाजपा के मिथिलेश तिवारी, इंडिया गठबंधन समर्थित राजद के सुधाकर सिंह, समता पार्टी के रजनीश तिवारी तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व आइपीएस आनंद मिश्र, पूर्व मंत्री ददन यादव, निरंजन कुमार, सुधाकर मिश्र, अरविंद कुमार पांडेय, अमरेंद्र कुमार, राम स्वरूप चौहान, अखिलेश कुमार पाण्डेय, राजू सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, भीम कमकर व निर्भय यादव का नामांकन-पत्र जमा किया गया था. नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद बुधवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) की जाएगी. इसके पश्चात वैध अभ्यर्थी 17 मई तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. आधी आबादी का भी खुला नामांकन का खाता नामांकन तिथि के अंतिम दिन मंगलवार को आधी आबादी का भी खाता खुल गया. बक्सर संसदीय सीट के लिए नामांकन करने वाले कुल 27 दावेदारों में महिला अभ्यर्थी के रूप में हेमलता द्वारा नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किया गया है. अब देखना यह है कि नाम वापसी की समाप्ति के उपरांत इस चुनावी दंगल में महिला उम्मीदवार समेत कितने प्रत्याशी बने रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version