बनारस तक शीघ्र शुरू होगा पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन
रेल राज्य मंत्री के आगमन को लेकर डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण पटना-सूरत एक्सप्रेस से सोमवार को करीब चार बजे शाम में डीआरएम एनके गुप्ता बक्सर स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घंटों तक स्टेशन के विभिन्न जगहों का मुआयना किया और सफाई, पेयजल व शौचालय की स्थिति खराब देख संबंधित अधिकारियों को दुरुस्त करने […]
रेल राज्य मंत्री के आगमन को लेकर डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण
पटना-सूरत एक्सप्रेस से सोमवार को करीब चार बजे शाम में डीआरएम एनके गुप्ता बक्सर स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घंटों तक स्टेशन के विभिन्न जगहों का मुआयना किया और सफाई, पेयजल व शौचालय की स्थिति खराब देख संबंधित अधिकारियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. बता दें कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बक्सर स्टेशन पर आनेवाले हैं.
कैंटीन में अंधेरा देख आक्रोशित हुए डीआरएम
रोजाना अमानती सामान घर खोलने का दिया निर्देश
संवाददाता, बक्सर
रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के संभावित दौरे को लेकर डीआरएम एनके गुप्ता ने सोमवार को बक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और करीब घंटे भर के निरीक्षण में यात्रियों की असुविधाएं तत्काल दूर करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के लिए डीआरएम पटना-सूरत एक्सप्रेस से करीब चार बजे शाम को स्टेशन पर उतरे.
उनके स्वागत के लिए पहले से ही अधिकारियों की टीम तैनात थी. प्लेटफॉर्मो का निरीक्षण भी उन्होंने किया और सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी जतायी. डीआरएम ने कहा कि सफाई को अविलंब दुरुस्त किया जाये. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रेलवे कैंटीन का जायजा लिया और वहां लाइट की व्यवस्था ठीक न देख कर कैंटीन के कर्मी से कारण पूछा.
साथ ही कैंटीन में आपातकालीन सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही. डीआरएम ने अमानती सामान घर बंद रहने पर अधिकारियों को फटकार लगायी और कहा कि रोजाना यह अमानती सामान घर खुलना चाहिए. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित रेलवे पार्क में फैली गंदगी को देख कर डीआरएम भड़ गये. बाद में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बनारस स्टेशन तक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शीघ्र शुरू किया जायेगा. लंबे समय से डेड बॉडी रूम की उठ रही मांग को लेकर डीआरएम ने कहा कि यह रेलवे क्षेत्रधिकार से बाहर का मामला है. इस मामले को जीआरपी अपने स्तर से देख रही है.
भविष्य में इस पर कोई फैसला संभावित है. एक यात्राी ओमप्रकाश ने डीआरएम के निरीक्षण के दौरान पेयजल व सफाई व्यवस्था तथा शौचालय को लेकर सवाल उठाया और कहा कि यात्राियों को प्राइवेट शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ता है, जिस पर डीआरएम ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.