भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

बक्सर : भारतीय युवा कांग्रेस ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जारी नये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ देश भर में आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है और कहा है कि यह कानून किसानों के लिए अहित करहै और इस काले कानून का विरोध पूरे राज्यस्तर पर विरोध किया जायेगा. इसके तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:24 AM
बक्सर : भारतीय युवा कांग्रेस ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जारी नये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ देश भर में आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है और कहा है कि यह कानून किसानों के लिए अहित करहै और इस काले कानून का विरोध पूरे राज्यस्तर पर विरोध किया जायेगा.
इसके तहत अभियान चला कर 15 जनवरी को नुक्कड़ सभा, पंफलेट वितरण का काम किया जायेगा. साथ ही हस्ताक्षर अभियान चला कर विधानसभा अध्यक्ष तथा लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डा. सत्येंद्र ओझा ने यह जानकारी दी. संवाददाता सम्मेलन में डॉ मनोज कुमार पांडेय, पूर्व संगठन सचिव विवेक पाठक, हरेकृष्ण यादव, शिवजी पासवान व सोनू शुक्ला आदि मौजूद थे.
ओझा ने कहा कि 19 जनवरी को दो सौ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सांसद से मिलेंगे और मीडिया को भी इस काले कानून के बारे में बतायेंगे. 20 जनवरी को विधानसभा समिति से सौ युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मिलेंगे और 23 जनवरी को अध्यादेश के खिलाफ धरना दिया जायेगा. और ज्ञापन भी सौंपा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version