मकर संक्रांति पर आज व कल भी होगा गंगा स्नान
बक्सर : मकर संक्रांति पर स्नान के बाद भोजन स्वरूप चूड़ा-दही, तिलकुट-गुड़ खाने की परंपरा है और इसके कारण मंगलवार को चूड़ा-गुड़ व तिलकुट की दुकानों में खरीदारों की भीड़ जुटी. दुकानों के आसपास भी तिलकुट और गुड़ की सोंधी महक लोगों को आकर्षित कर रही थी. इस बार तिलकुट का बाजार पिछले वर्ष की […]
बक्सर : मकर संक्रांति पर स्नान के बाद भोजन स्वरूप चूड़ा-दही, तिलकुट-गुड़ खाने की परंपरा है और इसके कारण मंगलवार को चूड़ा-गुड़ व तिलकुट की दुकानों में खरीदारों की भीड़ जुटी.
दुकानों के आसपास भी तिलकुट और गुड़ की सोंधी महक लोगों को आकर्षित कर रही थी. इस बार तिलकुट का बाजार पिछले वर्ष की तरह ही है और 180 रुपये से लेकर 240 रुपये प्रति किलो के तिलकुट बिक रहे हैं. घर-घर में दही जमाने के लिए सुधा की दुकानों पर भी कई दिनों से दूध की बुकिंग और विशेष खरीद हो रही है.
आदिकाल से मकर संक्रांति की तिथि 14 जनवरी निर्धारित है और बुधवार को रामरेखा घाट पर स्नान करनेवाले लोग जुटेंगे. मान्यता के अनुसार, इस वर्ष रात 12 बजे के बाद मकर संक्रांति का प्रवेश हो रहा है. इसके कारण अधिकतर लोग 15 जनवरी को भी यह पर्व मनायेंगे. विरोधावास की स्थिति के कारण इस बार दो दिनों रामरेखा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रहेगी.