चौसा क्रय केंद्र प्रभारी पर डीएम ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

बक्सर/चौसा/राजपुर : चौसा धान क्रय केंद्र के प्रभारी संतोष कुमार के मौजूद नहीं रहने के कारण जिलाधिकारी रमन कुमार ने राज्य खाद निगम को निर्देश दिया है कि क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ लापरवाही बरतने के कारण प्राथमिकी दर्ज की जाये. चौसा और राजपुर में जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया और पाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 5:28 AM
बक्सर/चौसा/राजपुर : चौसा धान क्रय केंद्र के प्रभारी संतोष कुमार के मौजूद नहीं रहने के कारण जिलाधिकारी रमन कुमार ने राज्य खाद निगम को निर्देश दिया है कि क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ लापरवाही बरतने के कारण प्राथमिकी दर्ज की जाये.
चौसा और राजपुर में जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया और पाया कि चौसा में क्रय केंद्र के सहायक मौजूद थे, लेकिन प्रभारी नहीं थे. वहीं, राजपुर में उन्होंने पाया कि वहां धान की खरीद हो रही है और अभी तक 3280 क्विंटल धान की खरीद वहां कर ली गयी है.
वहीं, राजपुर से हीनापुर क्रय केंद्र पर स्टॉफ मौजूद थे और 70 क्विंटल धान की खरीद की गयी थी. जिलाधिकारी ने बताया कि 1015 मिट्रिक धान की खरीद अब तक की गयी है. उन्होंने बताया कि एक करोड़ 68 लाख रुपये किसानों को दिये जा चुके हैं. साथ ही एसएफसी ने डुमरांव में भी धान की खरीद शुरू कर दी है.
डीएम ने बताया कि धान की खरीद अब ठीक से हो रही है और लापरवाही और कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
धान क्रय केंद्र खुला
इटाढ़ी. जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में बुधवार को धान की खरीदारी एसएफसी द्वारा श्री राधिका जी राइस मिल बकसड़ा केंद्र पर शुरू कर दिया गया. क्रय केंद्र प्रभारी अनिल कुमार सिंह की देखरेख में बड़का गांव पंचायत की भखवां गांव के किसान गौरीशंकर चौबे उर्फ जज चौबे का 160 किलो धान की खरीद की गयी.
किसानों को धान बेचने के लिए खेत की रसीद, पहचान पत्र के साथ बैंक खाता नंबर का सत्यापन के होने बाद ही धान खरीदा जायेगा. पहले दिन किसानों में देवकांत ओझा, ओमप्रकाश चौबे, चंदन जायसवाल सहित अन्य किसानों ने अपने धान को क्रय केंद्र पर बचा.

Next Article

Exit mobile version