बक्सर-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन का वाराणसी तक विस्तार, रेल राज्यमंत्री ने दिखायी झंडी
बक्सर : स्टेशनों व ट्रेनों पर यात्राी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए आवश्यक साधन मुहैया कराये जायेंगे. संसाधनों का सही उपयोग कर यात्राियों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. ये बातें रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को दिलदारनगर स्टेशन पर बक्सर-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन के वाराणसी तक विस्तारीकरण के बाद झंडी […]
बक्सर : स्टेशनों व ट्रेनों पर यात्राी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए आवश्यक साधन मुहैया कराये जायेंगे. संसाधनों का सही उपयोग कर यात्राियों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी.
ये बातें रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को दिलदारनगर स्टेशन पर बक्सर-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन के वाराणसी तक विस्तारीकरण के बाद झंडी दिखा कर रवाना करने के बाद आयोजित समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के विस्तार की मांग काफी दिनों से की जा रही थी. वाराणसी का व्यावसायिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक महत्व है. इस अवसर पर यूपी के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल समेत अन्य मौजूद थे. गौरतलब है कि गाड़ी संख्या 63237 बक्सर-मुगलसराय पैसेंजर (नया नंबर 63233 ) तथा 63238 मुगलसराय-बक्सर पैसेंजर (नया नंबर 63226) शनिवार से वाराणसी तक जायेगी.