कृषि मेले में 49 लाख का अनुदान किसानों को मिला
बक्सर : स्थानीय बाजार समिति प्रांगण में दो दिवसीय कृषि मेले का समापन हो गया. इस मेले में स्वीकृति प्राप्त कृषकों को विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान देकर उन्हें उपलब्ध कराया गया. दो दिनों तक चलनेवाले इस मेले 37 ट्रैक्टर, 95 एलडीपी सिंचाई यंत्र, 39 पंप सेट, 16 रोटा वेटर, 11 जीरो टिलेज, एक पावर […]
बक्सर : स्थानीय बाजार समिति प्रांगण में दो दिवसीय कृषि मेले का समापन हो गया. इस मेले में स्वीकृति प्राप्त कृषकों को विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान देकर उन्हें उपलब्ध कराया गया.
दो दिनों तक चलनेवाले इस मेले 37 ट्रैक्टर, 95 एलडीपी सिंचाई यंत्र, 39 पंप सेट, 16 रोटा वेटर, 11 जीरो टिलेज, एक पावर टिलर, एक स्ट्रा रीपर, पांच चारा मशीन, एक लेबरल, एक हल तथा एक हार्वेस्टर किसानों को अनुदानित दर पर दिया गया. कुल 49.30 लाख रुपये का अनुदान किसानों को दिया गया. मेले के अंतिम दिन संयुक्त कृषि निदेशक पटना प्रमंडल द्वारा मेले का निरीक्षण किया गया तथा सभी कृषि समन्वयक व कृषि सलाहकारों को निर्देश दिया गया कि कृषि यंत्रों में लक्ष्य दोगुना कर दिया गया है.
इसलिए अब ज्यादा-से- ज्यादा कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जाये, ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा सके. मेले के समापन पर जिला कृषि पदाधिकारी प्रेम शंकर राम ने कहा कि पुन: फरवरी महीने में कृषि यांत्रिकीकरण मेले का आयोजन किया जायेगा. इसलिए किसान जिन्हें यंत्र खरीदना है वे ऑनलाइन आवेदन जल्द-से-जल्द कर दें, ताकि उन्हें अनुदानित दर पर कृषि यंत्र दिया जा सके.
कृषि मेले में कुल तीन हजार 114 किसानों ने आवेदन दिये थे, जिसमें से 2906 आवेदनों को स्वीकृत कर दिया गया और 10 हजार से नीचे का सामान लेनेवाले 2846 किसानों को यंत्र बेचे गये. 58 आवेदन कृषि विभाग के स्तर पर लंबित रहे. जबकि प्रखंड कृषि अधिकारी के स्तर पर दो आवेदन लंबित रहे. जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर पर 10 हजार से अधिक मूल्य के यंत्र खरीदनेवाले किसानों की संख्या 1759 रही. जबकि यंत्र के लिए सात आवेदन देनेवाले किसानों का मामला विचाराधीन रहा.