कार्ड बदल कर एटीएम से निकाले डेढ़ लाख
बक्सर : एटीएम कार्ड बदल कर शातिरों द्वारा सीधे-साधे लोगों के खातों से लाखों की चोरी करने की घटना अक्सर सुनने को मिलती है. इसी तरह उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के बारे निवासी अब्दुल्ला खां को एक शातिर ने उनके एकाउंट से एक लाख 63 हजार रुपये की निकासी की है. इस घटना की सूचना […]
बक्सर : एटीएम कार्ड बदल कर शातिरों द्वारा सीधे-साधे लोगों के खातों से लाखों की चोरी करने की घटना अक्सर सुनने को मिलती है. इसी तरह उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के बारे निवासी अब्दुल्ला खां को एक शातिर ने उनके एकाउंट से एक लाख 63 हजार रुपये की निकासी की है.
इस घटना की सूचना गुरुवार को नगर थाने में पीड़ित ने लिखित रूप में आवेदन कर किया. दरअसल अब्दुल्ला खां पेशे से एक ड्राइवर हैं. इलाहाबाद में ड्राइवर का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. 27 दिसंबर को पैसे की निकासी के लिए पीपी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पहुंचे हुए थे. पैसे की निकासी के बाद उन्होंने अपना एटीएम कार्ड मशीन पर ही रख दिया.
मौका पाते ही पीछे खड़ा शातिर चोर ने तुरंत अब्दुल्ला का एटीएम कार्ड को अन्य एटीएम कार्ड से बदल दिया, जो हू-बहू उसी एटीएम कार्ड की तरह था. पैसे की निकासी के बाद अब्दुल्ला अपने घर की ओर रुख कर गये. एकाउंट से लाखों की चोरी होने का एहसास 31 दिसंबर को हुआ. इन चार दिनों में शातिर ने उनके एकाउंट से धीरे-धीरे कर के कुल एक लाख 63 हजार रुपये की निकासी कर चुका था. हालांकि जब भी शातिर एकाउंट से निकासी करता था.
तब-तब पीड़ित को मोबाइल पर मैसेज के जरिये सूचना मिलती थी, लेकिन पीड़ित मैसेज पर ध्यान नहीं दे पाया. 31 दिसंबर को पीड़ित को एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक ने संबंधित सभी जानकारी ग्राहकों को उपलब्ध करायी, जिसके आधार पर पीड़ित ने गुरुवार को नगर थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच की जायेगी .