दो झोंपड़ियां राख
सिमरी : थाना क्षेत्र के बड़का गांव में अहले सुबह आग लगने से दो परिवारों का आवासीय मकान जल कर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों परिवार झोंपड़ीनुमा मकान में रहते थे. सुबह आग तापने के क्रम में आग लग गयी और उनकी झोंपड़ी जल कर खाक हो गयी. सीओ सुमंत नाथ मौके […]
सिमरी : थाना क्षेत्र के बड़का गांव में अहले सुबह आग लगने से दो परिवारों का आवासीय मकान जल कर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों परिवार झोंपड़ीनुमा मकान में रहते थे.
सुबह आग तापने के क्रम में आग लग गयी और उनकी झोंपड़ी जल कर खाक हो गयी. सीओ सुमंत नाथ मौके पर पहुंच कर पीड़िता उषा देवी व सोनी देवी को पांच-पांच हजार रुपये की राशि प्रदान की.