आठ किसानों से 303 क्विंटल धान की खरीदारी
विकेन्द्रीकृत्त प्रणाली के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदारी शुरू हो गयी है
बक्सर. विकेन्द्रीकृत्त प्रणाली के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदारी शुरू हो गयी है. सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहले दिन शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में पैक्स व व्यापार मंडलों द्वारा धान की खरीद कर बोहनी बनायी गयी. नावानगर व्यापार मंडल में धान की खरीदारी का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने किया. सहकारिता विभाग की माने तो पहले दिन छह प्रखंडों में 302 क्विंटल धान क्रय किया गया. जिसमें नावानगर व्यापार मंडल द्वारा तीन किसानों से 150 क्विंटल धान क्रय हुआ. इसी तरह सदर प्रखंड की करहंसी पैक्स द्वारा 01 किसान से 11 क्विंटल, इटाढ़ी प्रखंड की बसुधर पैक्स द्वारा 01 किसान से 11 क्विंटल, राजपुर व्यापार मंडल में 01 किसान से 50 क्विंटल, ब्रह्मपुर प्रखंड की बराढ़ी पैक्स द्वारा 01 किसान से 20 क्विंटल एवं डुमरांव व्यापार मंडल द्वारा 01 किसान से 60 क्विंटल धान शामिल हैं. धान की खरीदारी 15 नवंबर 2024 से अगले साल 15 फरवरी 2025 तक निर्धारित है. इस वर्ष बक्सर जिला के लिए धान क्रय का लक्ष्य 1,77, 229 एमटी निर्धारित किया गया है. जिसमें नावानगर प्रखंड हेतु 28948.48 एमटी तथा नावानगर व्यापार मंडल के लिए 2533.85 एमटी लक्ष्य तय है.चालू खरीफ विपणन वर्ष 2024-2025 के लिए साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,300 रुपये प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए का एमएसपी 2,320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. फोर्टीफाइड सीएमआर प्राप्ति की अवधि 15 नवंबर 2024 से 15 जून 2025 तक निर्धारित है. कृषि विभाग की वेबसाइट पर निबंधित किसानों से ही धान की खरीद की जाएगी. जिसकी अधिकतम सीमा रैयत किसान से 250 क्विंटल एवं गैर रैयत किसान से 100 क्विंटल रखा गया है. क्रय धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान एसएफसी द्वारा पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के खाता में 48 घंटे के अंदर भुगतान किया जाएगा. नावानगर में धान क्रय शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान डीएम के साथ अपर समाहर्ता विभागीय जांच, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बीडीओ नावानगर व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नावानगर के अलावा व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है