मुंबई से 10 लाख रुपये लेकर फरार युवक गिरफ्तार

बक्सर/सिमरी : मुंबई से 10 लाख रुपये लेकर फरार होने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने सिमरी पुलिस के सहयोग से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. सिमरी प्रखंड के नगपुरा गांव निवासी हरि नारायण पांडेय का पुत्र जितेंद्र पांडेय मुंबई में अपने जीजा संतोष पांडेय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 11:08 PM

बक्सर/सिमरी : मुंबई से 10 लाख रुपये लेकर फरार होने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने सिमरी पुलिस के सहयोग से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. सिमरी प्रखंड के नगपुरा गांव निवासी हरि नारायण पांडेय का पुत्र जितेंद्र पांडेय मुंबई में अपने जीजा संतोष पांडेय के यहां रह कर काम करता था.उत्तरप्रदेश का रहने वाला संतोष पांडेय मुंबई में अपना व्यवसाय करता है. उसी व्यवसाय की देखरेख जितेंद्र पांडेय किया करता था.

तीन माह पहले जब जितेंद्र के हाथ में 10 लाख रुपये लगे, तो वह रुपये लेकर फरार हो गया. रुपये लेकर फरार होने के खिलाफ संतोष पांडेय ने मेरिन ड्राइव पुलिस थाने में जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मुंबई पुलिस के एसआइ बीएम निकम अपने सहयोगियों के साथ सिमरी पहुंचे और सिमरी थाना के सहयोग से आरोपित युवक जितेंद्र पांडेय को उस वक्त धर दबोचा, जब वह ब्रह्मपुर की ओर जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version