भुगतान में नहीं होगा विलंब

* समय पर भुगतान के लिए इएफएमएस सिस्टम लागू बक्सर : मनरेगा की योजनाओं में बिचौलियों की घुसपैठ रोकने, भुगतान समय पर देने सहित योजना में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है. इस आशय की जानकारी उपविकास आयुक्त एस एन कुंवर ने शनिवार को कार्यशाला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 11:09 PM

* समय पर भुगतान के लिए इएफएमएस सिस्टम लागू

बक्सर : मनरेगा की योजनाओं में बिचौलियों की घुसपैठ रोकने, भुगतान समय पर देने सहित योजना में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है. इस आशय की जानकारी उपविकास आयुक्त एस एन कुंवर ने शनिवार को कार्यशाला में दी.

मनरेगा के तहत जिला समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय पत्रकार उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में उपविकास आयुक्त ने कहा कि इएफएमएस पद्धति से ऑनलाइन के माध्यम से सीधे मजदूरी की राशि मजदूरों के खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगी. मजदूरी भुगतान में हो रहे विलंब से निबटने के लिए यह पद्धति अपनायी गयी है. इसके तहत 24 घंटे के भीतर लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जायेगी.

डीडीसी ने बताया कि जिले में 2 लाख 29 हजार 554 जॉब कार्डधारी हैं. उन्होंने बताया कि 1 लाख 17 हजार 767 लोगों का खाता खुल गया है. इएफएमएस के तहत मजदूरों के खाते में राशि हस्तांतरित करने के लिए सभी मजदूरों का खाता कोरबैंकिंग में खोले जाने की प्रक्रिया शुरू है. अब तक 42 हजार खाता खोला जा चुका है. उन्होंने बताया कि मनरेगा को पारदर्शी बनाने की कार्रवाई की गयी है.

उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत योजनाओं पर वित्तीय वर्ष 2010-11 में 49 करोड़ 94 लाख 13 हजार, 2011-12 में 28 करोड़ 56 लाख 71 हजार, 2012-13 में 41 करोड़ 88 लाख 13 हजार, 2013-14 में 12 करोड़ 21 लाख 23 हजार रुपया अब तक खर्च किये गये हैं. उन्होंने बताया कि 2010-11 में तीन हजार 495 लोगों को सौ दिन का, 2011-12 में दो हजार 120 और 2012-13 में तीन हजार 710 लोगों को सौ दिनों का रोजगार दिया जा चुका है.

वित्तीय वर्ष 2013-14 में अब तक 11 लोगों को सौ दिन का रोजगार दिया गया है. मनरेगा में महिला सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता जफर इमाम और जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी अरुण प्रकाश सहित जिले के पत्रकार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version