नियोजनालय देगा रोजगार
बक्सर : जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जिला नियोजनालय विभाग की तरफ से युवाओं को रोजगार देने के लिए 16 अगस्त को शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर, जिला मुख्यालय स्थित आइटीआइ मैदान में लगेगा. इस शिविर में करीब 20 कंपनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए पहुंचेगी. जिला […]
बक्सर : जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जिला नियोजनालय विभाग की तरफ से युवाओं को रोजगार देने के लिए 16 अगस्त को शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर, जिला मुख्यालय स्थित आइटीआइ मैदान में लगेगा. इस शिविर में करीब 20 कंपनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए पहुंचेगी.
जिला नियोजन पदाधिकारी एनके झा ने बताया कि इन कंपनियों में 3850 रिक्तियां विभिन्न पदों के लिए हैं. बेरोजगार युवक आवेदन देकर रोजगार पा सकते हैं. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार पाने वाले युवकों को अपने साथ योग्यता प्रमाणपत्र लाना आवश्यक होगा, जिसके माध्यम से उन्हें योग्यतानुसार रोजगार मुहैया कराया जायेगा.
उन्होंने बताया कि जिन युवकों ने जिला नियोजनालय विभाग में अपना नाम दर्ज नहीं कराया है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. नियोजन के समय वे अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.