बैडमिंटन में तान्या, शिवानी व नेहा सेमीफाइनल में पहुंचीं

बक्सर : नगर भवन में चल रहे जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में लड़कियों के ग्रुप में युगल मुकाबले में शिवानी ने सहयोगी के साथ, राखी कुमारी ने सहयोगी के साथ, शिवानी मिश्र ने सहयोगी के साथ और आकृति प्रिया ने सहयोगी के साथ अंतिम चार में स्थान बना लिया है. जबकि एकल मुकाबले में तातया दास, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 9:05 AM
बक्सर : नगर भवन में चल रहे जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में लड़कियों के ग्रुप में युगल मुकाबले में शिवानी ने सहयोगी के साथ, राखी कुमारी ने सहयोगी के साथ, शिवानी मिश्र ने सहयोगी के साथ और आकृति प्रिया ने सहयोगी के साथ अंतिम चार में स्थान बना लिया है.
जबकि एकल मुकाबले में तातया दास, शिवानी मिश्र, नेहा उपाध्याय ने सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है. दूसरी तरफ सब जूनियर वर्ग में आकर्ष पांडेय, विनय प्रकाश, किशोर कुणाल, राजन पांडेय, आयुषमान, हिमांशु कुमार, रीपू व अर्चना वर्मा ने एकल मुकाबले में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफलता पा ली है.
जूनियर सिंगल में आलोक कुमार और जूनियर डबल में आलोक कुमार और मोहम्मद शमशाद अपने साथी खिलाड़ियों के साथ सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है. आकर्ष पांडेय और अनीश ने अपने सहयोगियों के साथ जूनियर डबल में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत लिया है. सीनियर वर्ग में अनीश कुमार, सुमंत सिंह ने अपना-अपना मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश पा लिया है. दूसरे दिन परवीन पोद्दार, पारूल कुमारी, सुमंत सिंह, आलोक कुमार, किशन कुमार ने रेफरी की भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version