profilePicture

ऑनलाइन होंगे पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को मिलेंगे एटीएम कार्ड

सुविधा : 16 फरवरी से सीबीएस सिस्टम से जुड़ जायेंगे डाकघर के पांच लाख ग्राहक बैंकों की तरह डाक विभाग भी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत जोड़ कर एटीएम कार्ड व अन्य सुविधाएं देने की ओर जोर-शोर से तैयारी में जुटा है. इसी के तहत जिले के मुख्य डाकघर को सीबीएस सिस्टम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 8:23 AM
सुविधा : 16 फरवरी से सीबीएस सिस्टम से जुड़ जायेंगे डाकघर के पांच लाख ग्राहक
बैंकों की तरह डाक विभाग भी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत जोड़ कर एटीएम कार्ड व अन्य सुविधाएं देने की ओर जोर-शोर से तैयारी में जुटा है. इसी के तहत जिले के मुख्य डाकघर को सीबीएस सिस्टम से जोड़ने की तैयारी की जा रही है.सीबीएस सिस्टम से मुख्य डाकघर के जुड़ने के बाद बैंकों की तरह डाक विभाग से जुड़े निवेशक और खाताधारी पूरे देश भर में कहीं से भी रुपये की निकासी कर सकेंगे. शहर में डाकघर का एटीएम सेंटर भी खुलने जा रहा है.
बक्सर : डाक विभाग से जुड़े बक्सर जिले के पांच लाख से अधिक ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रांजक्शन की सुविधा शीघ्र ही मिलनेवाली है. इसके लिए डाक विभाग की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. सोमवार 16 फरवरी से संभवत जिले का मुख्य डाकघर ऑनलाइन सीबीएस सिस्टम से जुड़ जायेगा. सीबीएस सिस्टम से जुड़ने के बाद बैंकों की तरह डाक विभाग से जुड़े निवेशक और खाताधारी पूरे देश भर में कहीं से भी रुपये की निकासी कर सकेंगे.
देश भर में कहीं भी ग्राहक निकाल सकते हैं रुपये: सिर्फ ऑनलाइन एकाउंट ही नहीं होंगे, बल्कि एटीएम लगाने की तैयारी भी चल रही है, जिससे ग्राहक कहीं भी कभी पैसे की निकासी कर सकेंगे.
ऑनलाइन किये जाने से कोई भी खाता धारक अपनी राशि के बारे में जानकारी एटीएम से हासिल कर सकेगा और राशि की निकासी भी कर सकेगा. एटीएम लगाने के लिए मुख्य डाकघर के परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है. बक्सर के साथ-साथ भोजपुर जिले का आरा मुख्य डाकघर भी ऑनलाइन हो जायेगा, जिससे उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा. जानकारी के अनुसार बक्सर जिले में मुख्य डाकघर से पांच लाख ग्राहक जुड़े हैं, जो बचत खाता, सावधी जमा, आवर्ती जमा, पीपीएफ एकाउंट समेत एनएससी व अन्य योजनाओं के तहत डाकघरों में पैसे जमा कर रहे हैं.
मुख्य डाकघर के ऑनलाइन होने के बाद बक्सर जिले के 28 उपडाक घर तथा 165 ग्रामीण डाकघर भी ऑनलाइन प्रक्रिया से जुड़ेंगे.
केंद्रीय मंत्री के निगरानी में चल रहा कार्य : केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद की सीधी निगरानी में बिहार में चल रहे डाकघरों के ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत बक्सर जिले का मुख्य डाकघर भी 16 फरवरी से ऑनलाइन हो जायेगा, जिसके लिए डाक विभाग के उच्च अधिकारियों की टीम लगातार बक्सर में कैंप की हुई है.
ऑनलाइन सिस्टम से एजेंटों से मिलेगी मुक्ति : डाकघरों में जमा व निकासी का काम फिलहाल डाकघरों से जुड़े हुए एजेंटों के सहारे किया जाता है. ऑनलाइन होने के बाद एजेंटों की भूमिका कम हो जायेगी और ग्राहक सीधे बैंकों से जमा निकासी कर सकेंगे.
प्रोजेक्ट एरो के तहत हो रहा विकास : बक्सर के मुख्य डाकघर का विकास प्रोजेक्ट एरो के तहत हो रहा है. सेविंग के खाताधारकों के लिए मानक के हिसाब से पांच काउंटर बनाये गये हैं.
जबकि एमपीसीएम/रजिस्ट्री के लिए दो काउंटर बनाये गये हैं. टिकटों की बिक्री के लिए एक काउंटर और पोस्टल ऑर्डर के लिए अलग से एक काउंटर बनाये गये हैं. सभी काउंटरों पर स्टॉफ की तैनाती रहती है, जिससे काम में कोई परेशानी नहीं होती. बक्सर में चल रहे कंप्यूटरीकरण का कार्य यहां महेंद्र मिस्त्री देखते हैं और पूरी टीम पटना के देख-रेख में काम कर रही है.
लगेगा डाक विभाग का एटीएम : बक्सर मुख्य डाकघर से सटे एटीएम स्थापित करने के लिए निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. इस संबंध में बक्सर मुख्य डाकघर के मुख्य डाकपाल महावीर उपाध्याय कहते हैं कि अगले महीने तक एटीएम लगाने की कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी. साथ ही सभी खाताधारकों को एटीएम कार्ड मुहैया करा दिया जायेगा.
980 में बना था डाक घर का भवन : वर्ष 1980 में बक्सर मुख्य डाकघर का भवन बना था, लेकिन इससे पहले कई वर्षो से डाकघर का काम-धाम अन्यत्र होता था. यहां के कर्मचारियों के लिए अभी कोई आवास की व्यवस्था नहीं है. जबकि, कई स्थानों पर डाक कर्मियों के आवास के लिए क्वार्टर बनाये जाते हैं. डाकघर के आसपास पार्किग स्पेस नहीं है, जिसके कारण साइकिल और मोटरसाइकिल को ग्राहक सड़कों पर लगाते हैं, जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी होती है.
कर्मियों की कमी : विकसित हो रहे डाक विभाग में कर्मियों की कमी बनी रहती है. सूत्र बताते हैं कि डाक कर्मियों की सेवानिवृत्ति के बाद नियुक्तियों का काम उचित ढंग से नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण डाक विभाग के कामों में परेशानियां आती हैं. डाक विभाग की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डाक कर्मियों की भी बहाली आवश्यक है. डाक कर्मियों की कमी से उपभोक्ताओं को प्रतिदिन परेशानियां ङोलनी पड़ती हैं.
क्या कहते हैं डाक अधीक्षक
बक्सर का हेड पोस्ट ऑफिस सीबीएस सिस्टम से जुड़ जाने के बाद देश के डाकघरों से सीधा जुड़ जायेगा. पूरे बिहार में 31 मुख्य डाकघर हैं, जिसमें 15 मुख्य डाकघर सीबीएस हो चुके हैं. उन्होंने आशा जतायी कि सोमवार 16 फरवरी तक विभाग की यह कोशिश है कि दस और डाकघरों को सीबीएस सिस्टम से जोड़ दिया जाये.
इन डाकघरों में जहानाबाद, औरंगाबाद, छपरा, सीवान, मढ़ौरा व गोपालगंज समेत कुछ और डाक घर हैं. जिसमें सीबीएस करने का काम अंतिम चरण में चल रहा है. कुल 40 स्थानों पर मार्च तक ऑनलाइन किये जाने की योजना है, जिस पर काम चल रहा है.
रामदेव प्रसाद, डाक अधीक्षक

Next Article

Exit mobile version