नहीं रहे भोजपुरी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष
बक्सर : ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद् और एमवी कॉलेज में राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष रहे प्रो डॉ आरके दुबे का पटना के रूबन मेमोरियल अस्पताल में शनिवार की देर रात निधन हो गया. छह माह से पटना व दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा था. प्रो दुबे तीन साल तक बिहार राज्य भोजपुरी अकादमी […]
बक्सर : ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद् और एमवी कॉलेज में राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष रहे प्रो डॉ आरके दुबे का पटना के रूबन मेमोरियल अस्पताल में शनिवार की देर रात निधन हो गया. छह माह से पटना व दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा था. प्रो दुबे तीन साल तक बिहार राज्य भोजपुरी अकादमी के अध्यक्ष रहे थे. मॉरीशस व फिजी जाकर उन्होंने भोजपुरी का प्रचार-प्रसार किया था. प्रो दुबे आधा दर्जन से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं.
1963 में जनमे प्रो दुबे ने राजनीतिक शास्त्र में मगध विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर करने के बाद पटना विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन की डिग्री हासिल की थी. साहित्यकारों के बीच इनकी अलग पहचान थी. रूबन अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि प्रो दुबे की दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया था. प्रो दुबे के चाचा और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में हिंदी के विभागाध्यक्ष रहे डॉ नंद जी दुबे ने बताया कि प्रो दुबे के दो बेटे व एक बेटी हैं.