यात्री जीप की टक्कर में आठ घायल

राजपुर : बक्सर-कोचस मुख्य पथ स्थित तारनपुर भरखरा गांव के पास यात्रियों से भरी जीप की सीधी टक्कर में आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक जीप बक्सर की ओर से आ रही थी और दूसरी जीप राजपुर की ओर से. दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक थी और नजदीक आते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 9:00 AM
राजपुर : बक्सर-कोचस मुख्य पथ स्थित तारनपुर भरखरा गांव के पास यात्रियों से भरी जीप की सीधी टक्कर में आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक जीप बक्सर की ओर से आ रही थी और दूसरी जीप राजपुर की ओर से. दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक थी और नजदीक आते ही टकरा गयी.
जीप के टकराने के साथ ही वाहनों पर सवार लोग जख्मी हो गये. वहीं, कुछ लोग कूद गये और चीखने-चिल्लाने लगे. यात्रियों की आवाज सुन कर लोग घटना स्थल पर जुटे और तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में इलाज के लिए भरती कराया. घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया गया. स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त सूचना के अनुसार घायलों में उतमपुर गांव के रामानुज सिंह, रामू राम, रवि रंजन पासवान, बसुधरपुर गांव के महंगी देवी, अंजु देवी, राजेश लाल साह, ललन चौधरी, गुलजार राम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version