टैंकर ने 13 भेड़ों को कुचला, दस जख्मी
हंगामा : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम की सड़क नावानगर : सोनवर्षा ओपी के एनएच 30 पर इकिल के पास मंगलम फारवडिग एजेंसी के टैंकर की चपेट में आ जाने से सड़क पार कर रही 13 भेड़ों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी तथा 10 भेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो […]
हंगामा : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम की सड़क
नावानगर : सोनवर्षा ओपी के एनएच 30 पर इकिल के पास मंगलम फारवडिग एजेंसी के टैंकर की चपेट में आ जाने से सड़क पार कर रही 13 भेड़ों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी तथा 10 भेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार ईकिल निवासी नंहक पाल व दशरथ पाल रोज की भांति खाना खाकर दिन के 10 : 30 बजे भेड़ों को चराने के लिए खेतों में ले जा रहे थे. जब वे लोग एनएच 30 को पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार से आरा की तरफ जा रही मंगलम फारवडिग एजेंसी की टैंकर ने सड़क पार कर रही भेडों को रौंद डाला, जिसमें 13 भेडों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि शेष दस बुरी तरह से जख्मी हो गयीं. घायल भेड़ों में एक की हालत चिंताजनक है.
घटना के बाद ग्रामीणों ने टैंकर का पीछा करना शुरू किया. ग्रामीणों की आक्रोश व अपने को पकड़े जाने की डर से वाहन चालक ने गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने इकिल के पास सड़क जाम कर प्रत्येक भेड़ पांच हजार रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे.
घटना की सूचना पर पहुंचे नावानगर के प्रभारी थाना प्रभारी ददन पासवान, सोनवर्षा ओपी के सहायक आरक्षी निरीक्षक कालिम खा और कड़सर मुखिया पति विजय सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया. इस दौरान दो घंटे तक सड़क जाम रहने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि टैंकर को पुलिस कब्जे में कर ली है और टैंकर मालिक से मुआवजा दिलाया जायेगा.