पहले ही दिन 13 परीक्षार्थी हुए निष्कासित
बक्सर : इंटर की प्रथम दिन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. सभी 27 केंद्रों पर काफी कड़ाई से परीक्षा ली गयी. प्रथम दिन जीव विज्ञान और दर्शनशास्त्र की परीक्षा हुई. बक्सर अनुमंडल में कुल 13 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. जबकि डुमरांव अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों पर कदाचार के […]
बक्सर : इंटर की प्रथम दिन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. सभी 27 केंद्रों पर काफी कड़ाई से परीक्षा ली गयी. प्रथम दिन जीव विज्ञान और दर्शनशास्त्र की परीक्षा हुई. बक्सर अनुमंडल में कुल 13 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. जबकि डुमरांव अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों पर कदाचार के आरोप में कोई भी परीक्षार्थी नहीं निष्कासित हुए.
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ बज कर 45 मिनट से शुरू हुई. इसके पहले ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी और अभिभावक जुटने लगे थे, जिससे काफी भीड़ हो गयी थी. छात्र-छात्राओं को समय से परीक्षा भवन में प्रवेश दिलाया गया. प्रथम दिन की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी काफी परेशान दिखें. हालांकि शिक्षकों के सहयोग से कमरों में सही जगह बैठने में परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं हुई. जिले भर के परीक्षा केंद्रों पर डीएम, एसडीओ, एडीएम, डीइओ समेत अन्य पदाधिकारी भ्रमण करते रहें.
प्रथम पाली की परीक्षा एक बजे समाप्त हुई, जिसके बाद द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर एक बज कर 45 मिनट से शुरू हुई. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती थी. जीवविज्ञान के कुछ प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाये रखा था. द्वितीय पाली की परीक्षा संध्या पांच बजे खत्म हुई. परीक्षा के दौरान वरीय उपसमाहर्ता सह जिला जन सूचना पदाधिकारी अनुपमा कुमारी ने द्वितीय पाली में दर्शनशास्त्र के दो परीक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त पाया. वहीं, डीएम रमन कुमार ने जीव विज्ञान विषय में दो छात्राओं को निष्कासित किया. पहले ही दिन ज्यादा संख्या में परीक्षार्थियों के निष्कासन से अन्य परीक्षार्थियों में हड़कंप मचा हुआ है. परीक्षा के बाद परीक्षार्थी अपने घर की ओर कूच किये.
ओएमआर सीट पर बहुवैकल्पिक की हुई परीक्षा : इंटर परीक्षा के दोनों पालियों में इस बार परीक्षार्थियों ने बहुवैकल्पिक प्रश्नों का जवाब ओएमआर शीट पर दिया. अधिकांश परीक्षार्थियों को इसकी जानकारी नहीं रहने के कारण परीक्षार्थी परेशान रहें. हालांकि परीक्षा भवन में शिक्षकों ने छात्रों को भरने के विषय में बताया. तब कहीं परीक्षार्थी समझ पायें
निष्कासित परीक्षार्थियों की सूची
परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी पेपर
1. संत मैरी हाइस्कूल- चार छात्र
2. केके मंडल महिला कॉलेज-पांच छात्र-जीव विज्ञान
3. डीएवी स्कूल-दो छात्र-दर्शनशास्त्र
4.एलबीटी कॉलेज-एक छात्र-दर्शनशास्त्र
5.इंदिरा हाई स्कूल-एक छात्र-दर्शनशास्त्र