परीक्षार्थियों से वसूला गया 26 हजार रुपये का जुर्माना

बक्सर : 18 फरवरी से शुरू हुई इंटर फाइनल ईयर की परीक्षा में जिला मुख्यालय में 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें प्रथम दिन हुई परीक्षा में विभिन्न मजिस्ट्रेटों द्वारा अलग-अलग केंद्रों पर दोनों पालियों से 13 परीक्षार्थी नकल के आरोप में पकड़े गये थे. जहां उन्हें नगर थाने को सुपुर्द कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 5:15 AM
बक्सर : 18 फरवरी से शुरू हुई इंटर फाइनल ईयर की परीक्षा में जिला मुख्यालय में 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें प्रथम दिन हुई परीक्षा में विभिन्न मजिस्ट्रेटों द्वारा अलग-अलग केंद्रों पर दोनों पालियों से 13 परीक्षार्थी नकल के आरोप में पकड़े गये थे. जहां उन्हें नगर थाने को सुपुर्द कर दिया गया.
परीक्षार्थियों को इस वर्ष की परीक्षा से, तो वंचित होना ही पड़ा. वहीं, पकड़े गये प्रत्येक परीक्षार्थी से जिला प्रशासन ने अर्थदंड के रूप में दो-दो हजार रुपये वसूल किये. पकड़े गये परीक्षार्थियों के परिजनों को दिन भर थाने का चक्कर लगाना पड़ा तथा उन्हें दंड के रूप में दो हजार रुपये देने पड़े. वहीं, गुस्साएं परिजनों ने अपने बच्चों को फटकार लगाते हुए उन्हें वापस घर ले आये. जहां बक्सर एसडीओ ने बताया कि प्रथम दिन की परीक्षा में पकड़े गये परीक्षार्थियों से कुल 26 हजार रुपये वसूल किये गये.
आज इन विषयों की होगी परीक्षा
20 फरवरी को होनेवाली परीक्षा भी अपने पूर्ववत समयानुसार दो अलग-अलग पालियों में संपन्न करायी जायेगी. प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के तहत भौतिकी वहीं, आर्ट्स में योगा एंड फिजिकल एजुकेशन के पेपर होंगे तथा द्वितीय पाली में आर्ट्स के इतिहास व वोकेशनल कोर्स के तहत अंगरेजी के पेपरों की परीक्षा होगी.

Next Article

Exit mobile version