किसान पांच हजार, डीजल अनुदान साढ़े छह लाख

ब्रह्मपुर : प्रखंड क्षेत्र के किसानों को बिचड़ा के लिए डीजल अनुदान की राशि आ गयी है. डीजल अनुदान के लिए किसानों की सूची बना ली गयी है. प्रखंड के लगभग पांच हजार किसानों के लिए मात्र छह लाख 42 हजार 700 की राशि प्राप्त हुई है, जबकि आवेदकों की संख्या अधिक है. किसान सलाहकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 3:05 AM

ब्रह्मपुर : प्रखंड क्षेत्र के किसानों को बिचड़ा के लिए डीजल अनुदान की राशि गयी है. डीजल अनुदान के लिए किसानों की सूची बना ली गयी है. प्रखंड के लगभग पांच हजार किसानों के लिए मात्र छह लाख 42 हजार 700 की राशि प्राप्त हुई है, जबकि आवेदकों की संख्या अधिक है.

किसान सलाहकारों के पास किसानों ने आवेदन दिया था. आवेदन देने वाले किसान पिछले कई दिनों से अनुदान के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काट रहे हैं. किसानों की संख्या देखते हुए प्रखंड को प्राप्त राशि ऊंट के मुंह में जीरा के समान है.

कृषि विभाग से संबंधित किसान सलाहकार विवाद के कारण डीजल अनुदान की राशि बांटने में भी डर रहे हैं. डीजल अनुदान की राशि अधिक लेने के लिए पिछली बार पोखरहां के किसानों ने प्रखंड मुख्यालय पर हंगामा मचाया था और रोड जाम किया था. इस पर बीडीओ ने पांच पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.

डीजल अनुदान की राशि बांटने के तौर तरीकों को लेकर नये प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपाल जी सिंह ने किसान सलाहकारों के साथ अपनी प्रथम बैठक की. किसानों की सूची तैयार कर बीडीओ विरेंद्र कुमार प्रभाकर को सौंप दिया है.

प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपाल जी सिंह ने बताया कि शीघ्र ही प्रखंड के किसानों को बिचड़ा के लिए डीजल अनुदान की राशि बांटी जायेगी. अभी धान के बिचड़ा को बचाने के लिए ही डीजल अनुदान की राशि बांटी जायेगी. ज्ञात हो कि रबी फसल के डीजल अनुदान के लिए किसान सलाहकार द्वारा किसानों से आवेदन लिया गया था, जिससे किसान ऊहापोह की स्थिति में फंस गये हैं. प्रखंड में 18 पंचायत हैं, जिससे किसानों की संख्या अधिक बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version