बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के मुनीम चौक स्थित स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के समीप फल गोदाम के कटरे में शुक्रवार की सुबह आग लग गयी, जिससे गोदाम में रखी करीब 35 हजार की संपत्ति जल कर राख हो गयी. फायर ब्रिगेडकर्मी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने में करीब डेढ़ घंटा लग गया. आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया. पीड़ित दुकानदार मो. मोइनुदीन मुर्तुजा ने बताया कि दुकान में आग लगने वाली ऐसी कोई चीज नहीं है.
यहां तक की दुकान में बिजली कनेक्शन भी नहीं है. दुकान में केवल फल रखने वाले कैरेट एवं कुछ जरूरी सामान ही रखा जाता है. गुरुवार की रात दुकान बंद कर वह सिविल लाइन स्थित आवास पर चला गया था. सुबह ईद मनाने में मशगूल था, तभी किसी ने गोदाम में आग लगने की सूचना दी.
दुकानदार ने बताया कि फलों का कैरेट एवं कुछ सामान आग में नष्ट हुआ है. दुकानदार ने संदेह जताया है कि किसी ने सिगरेट पी कर कटरे में नीचे से फेंक दिया है, जिसकी चिनगारी से आग लगी होगी.