भाई को बचाने में लगी युवक को गोली
बक्सर/चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव स्थित पानी टंकी के समीप होलिका दहन की रात पीट रहे अपने दो भाइयों को बचाने गये तीसरे भाई को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. इस घटना में दो अन्य युवकों को भी हल्की चोटें आयी हैं. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पांच […]
बक्सर/चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव स्थित पानी टंकी के समीप होलिका दहन की रात पीट रहे अपने दो भाइयों को बचाने गये तीसरे भाई को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. इस घटना में दो अन्य युवकों को भी हल्की चोटें आयी हैं. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पांच नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने घटना को अंजाम देनेवाले मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के बाद गांव में पूरी तरह सन्नाटा रहा. पुलिस घटनास्थल पर कैंप की हुई थी.पुलिस ने बताया कि नरबतपुर गांव के रहनेवाले मरकडेय चौधरी के पुत्र रवींद्र चौधरी और धर्मेद्र चौधरी को गांव के ही आधा दर्जन युवक पीट रहे थे, तभी तीसरा पुत्र जयराम चौधरी आया और अपने भाइयों को पिट रहे युवकों से कहा कि क्यों पीट रहे हो, तभी संतोष कुमार यादव ने देसी पिस्टल से जयराम को गोली मार दी. गोली जयराम के सीने के ऊपर लगी.
गोली लगने पर युवक वहीं घायल होकर गिर गया. परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता देख चिकित्सकों ने बीएचयू रेफर कर दिया है. युवक अस्पताल में मौत से लड़ रहा है. पीड़ित पक्ष ने संतोष यादव समेत पांच युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपित संतोष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. घटना के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.