Buxar News: दो महीने में 163799 की जगह महज 34728.187 एमटी धान की हुई खरीद
Buxar News: जिले में दो माह से धान की खरीदारी की जा रही है, लेकिन अभी तक लक्ष्य का मात्र 21.50 प्रतिशत धान क्रय किया गया है. धान क्रय की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू हुई थी
बक्सर . जिले में दो माह से धान की खरीदारी की जा रही है, लेकिन अभी तक लक्ष्य का मात्र 21.50 प्रतिशत धान क्रय किया गया है. धान क्रय की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू हुई थी, जबकि 15 फरवरी तक खरीदारी की जानी है.
जिले में 15 फरवरी तक सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदे जायेंगे धान
ऐसे में धान खरीदारी की अवधि एक माह शेष है. धान खरीद की रफ्तार तेज नहीं होने से चालू खरीफ विपणन वर्ष में भी पिछले साल की तरह लक्ष्य की डगर मुश्किल होती जा रही है. जिले के लिए खरीफ विपणन वर्ष 2024-025 में धान खरीद का लक्ष्य 1,63,799 मीट्रिक टन रखा गया है. जबकि गुरुवार की शाम तक 34,728.187 एमटी धान की खरीदारी हुई थी. जो लक्ष्य से तकरीबन 1,29,070 एमटी कम है. जबकि किसान अपना धान बेच चुके हैं अथवा अब एक्का-दुक्का किसानों के पास ही धान बेचने के लिए धान बच गया है. सीएमआर हेतु मिलों से पैक्सों के टैगिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है. इसके बाद सहकारिता विभाग खरीद लक्ष्य के नजदीक पहुंचने को पूरा दम लगा दिया है.3440 किसानों से हुई है खरीदारी
सरकारी क्रय एजेंसियों को धान बेचने हेतु अभी तक कुल 16734 किसानों का ऑन लाइन आवेदन प्राप्त हुआ है. जिनमें से 3440 किसानों से धान खरीद की गई है. जाहिर है कि धान बेचने के लिए विभागीय वेबसाइट के माध्यम से किसानों को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वे लक्ष्य के प्रति काफी गंभीर हैं और धान खरीदारी की प्रक्रिया तेज हो गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है