घंटों ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर बैठे रहे यात्री

* वेटिंग रूम में सफाई न होने से यात्रियों को हुई परेशानी बक्सर : स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में यात्री घंटों बैठे रहे. विलंब से ट्रेन परिचालन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. प्लेटफॉर्म एक पर स्थित वेटिंग रूम में शौचालय से उत्पन्न बदबू से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. वेटिंग रूम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 11:58 PM

* वेटिंग रूम में सफाई न होने से यात्रियों को हुई परेशानी

बक्सर : स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में यात्री घंटों बैठे रहे. विलंब से ट्रेन परिचालन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. प्लेटफॉर्म एक पर स्थित वेटिंग रूम में शौचालय से उत्पन्न बदबू से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. वेटिंग रूम में जगह रहने के बावजूद असहनीय बदबू के कारण घंटों प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर गुजारना पड़ा. यात्रियों ने बताया कि रोजाना ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. फिर भी रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा पर ध्यान नहीं दे रहा है.

बैठने की पर्याप्त जगह नहीं है. सफाई की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. घंटों लोगों को धूप में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है. बुधवार को विलंब से चलने वाली ट्रेनों में डाउन 12402 मगध एक्सप्रेस (डेढ़ घंटा लेट), 14056 ब्रह्मपुत्र मेल (डेढ़ घंटा लेट), 13040 जनता एक्सप्रेस (डेढ़ घंटा लेट) शामिल है. वहीं, अप की ओर जाने वाली ट्रेन 14055 ब्रह्मपुत्र मेल डेढ़ घंटा विलंब से चली.

* सिगनल की खराबी से असमंजस

स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो से अप की तरफ जाने वाली ट्रेनों का सिगनल खराब होने के कारण कर्मी द्वारा हरी झंडी दिखा कर ट्रेनों को रवाना किया गया. यात्रियों को बहुत समय तक लाल बत्ती को हरा होने को लेकर काफी चर्चा होती रही. इस संबंध में रेल कर्मियों ने बताया कि ट्रैक संबंधित कार्य चलने के कारण कुछ घंटों के लिए सिगनल लाल बत्ती के मोड में रहा. हालांकि सभी ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

Next Article

Exit mobile version