मां ने बच्ची को जन्म के बाद फेंका
नावानगर : एक मां ने अपने बच्ची को जन्म देने के तुरंत बाद मरने के लिए फेंक दिया. मामला सिकरौल थाना क्षेत्र के जिगना गांव का है, जहां गेहूं के खेत में रोते हुए बच्ची को लोगों ने पाया. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना थाना प्रभारी नरेंद्र सिन्हा को दी. थाना प्रभारी ने मौके […]
नावानगर : एक मां ने अपने बच्ची को जन्म देने के तुरंत बाद मरने के लिए फेंक दिया. मामला सिकरौल थाना क्षेत्र के जिगना गांव का है, जहां गेहूं के खेत में रोते हुए बच्ची को लोगों ने पाया. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना थाना प्रभारी नरेंद्र सिन्हा को दी. थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर स्वास्थ्य जांच के लिए बच्ची को सदर अस्पताल भेजा.