गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत
डुमरिया : डुमरिया के काशीडीह में संचालित क्ले प्रोडक्ट नामक ईंट भट्ठा के गड्ढे में डूब जाने से भट्ठा में कार्यरत मजदूर मनसा सरदार की डेढ़ वर्षीय पुत्री दीपा सरदार की मौत हो गयी. घटना सोमवार की है. मिली जानकारी के अनुसार इस ईंट भट्ठा में हाथीबारी गांव के मनसा सरदार तथा पत्नी लखमी सरदार […]
डुमरिया : डुमरिया के काशीडीह में संचालित क्ले प्रोडक्ट नामक ईंट भट्ठा के गड्ढे में डूब जाने से भट्ठा में कार्यरत मजदूर मनसा सरदार की डेढ़ वर्षीय पुत्री दीपा सरदार की मौत हो गयी. घटना सोमवार की है. मिली जानकारी के अनुसार इस ईंट भट्ठा में हाथीबारी गांव के मनसा सरदार तथा पत्नी लखमी सरदार ईंट बनाने का काम करते हैं.
वे अपने साथ अपनी बेटी दीपा को भी लाते थे.सोमवार को पति-पत्नी ईंट बनाने में व्यस्त थे, इस दौरान उनकी बच्ची खेलते-खेलते पास स्थित पानी से भरे गड्ढे में गिर गयी. उस पर किसी की नजर नहीं पड़ी. डूबने से उसकी मौत हो गयी.