युवती का शव बरामद
नावानगर : सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवा लख के पास गेहूं के खेत में एक युवती का शव बरामद किया गया. युवती का उम्र 25 से 29 वर्ष के बीच है, जो सलवार सूट पहनी हुई है. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा ने […]
नावानगर : सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवा लख के पास गेहूं के खेत में एक युवती का शव बरामद किया गया. युवती का उम्र 25 से 29 वर्ष के बीच है, जो सलवार सूट पहनी हुई है. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया किदेखने से लगता है कि गला दबा कर हत्या की गयी है, लेकिन सच्चाई का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा.
एसपी ने किया ब्रह्मपुर थाने का निरीक्षण
ब्रह्मपुर : आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने मंगलवार को ब्रह्मपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने अधिकारियों से पूछताछ की. एसपी बहुत ही कम समय के लिए ब्रह्मपुर में ठहरे. एसपी ने थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिये.