36 हजार घरों में जल्द पहुंचेगा गंगा का शुद्ध पेयजल : डीएम
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर गांव मे सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल शोध संयंत्र का शुभारंभ जल्द होने की उम्मीद जतायी जा रही है
सिमरी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर गांव मे सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल शोध संयंत्र का शुभारंभ जल्द होने की उम्मीद जतायी जा रही है.शनिवार को जिलापदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने केशोपुर बहुग्रामी जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया व शुद्ध पेयजल पीकर पानी का सराहना किया .डीएम ने कहा की 90 से 95 प्रतिशत संयंत्र का कार्य पूर्ण हो चूका है.विभागीय प्रशासनिक स्वीकृति के बाद लगभग 36 हजार घरों मे गंगा का शुद्ध पानी का आपूर्ति शूरू कर दी जायेगी.उन्होने कहा की जल्द हीं दियारावासी को अर्सेनिक युक्त पानी से छुटकारा मिल जायेगा.उन्होने बताया की एक हजार क्यूबिक लीटर प्रति घंटा शुद्ध पानी की आपूर्ति की जायेगी.केशोपुर बहुग्रामी जलापूर्ति योजना दियरांचल के लोगों के लिए क्रांतिकारी योजना है.बताते चलें की केशोपुर जल शोध संयंत्र से 214 वार्डो मे गंगा जल को संयंत्र में शुद्ध कर आपूर्ति की जानी है जिसमे बक्सर प्रखंड के 15 वार्डो में शुद्ध जल की आपूर्ति की जायेगी.अर्सेनिक युक्त पानी से मुक्ति की उम्मीद लोगों को जगी है हालांकि लोगों का कहना है की कई बार प्रशासनिक आश्वासन मिल चूका है लेकिन अब तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नही की गयी है.जल शोध संयंत्र निरीक्षण के दौरान उपविकास आयुक्त महेंद्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा,अंचल पदाधिकारी भगवती शंकर पांडेय, बीईओ त्रिलोकीनाथ पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है