सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रात भर झूमे जिलावासी

बक्सर : कबले चोरा के राखी जवनिया के धान हो और दमादम मस्त कलंदर का गीत गा कर किला मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुंबई की जानी-मानी कलाकार इंदु सोनाली ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. इंदु सोनाली ने लगातार गीतों की झड़ी लगा दी और दर्शकों को वन मोर वन मोर कहना पड़ा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 2:47 AM
बक्सर : कबले चोरा के राखी जवनिया के धान हो और दमादम मस्त कलंदर का गीत गा कर किला मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुंबई की जानी-मानी कलाकार इंदु सोनाली ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.
इंदु सोनाली ने लगातार गीतों की झड़ी लगा दी और दर्शकों को वन मोर वन मोर कहना पड़ा. सुना हे बंबइया बालम, न चाही रुपया, साड़ी और सत्यम शिवम सुंदरम, तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन, कभी बंधन जुड़ा लिया कभी दामन जैसे अन्य गीतों को गा कर दर्शकों को देर रात तक मनोरंजन के बीच डुबाये रखा. किला मैदान में मंगलवार की शाम में जब कार्यक्रम शुरू हुआ, तो स्थानीय कलाकार प्रियबंदा ने अपने नृत्य से बक्सरवासियों के बीच पहचान बना ली.
बाद में जब गायकी शुरू हुआ, तो विद्यापति का पद जय-जय भैरवी, असुर भयावनी गा कर उसने न सिर्फ नृत्य में, बल्कि अपनी गायकी में भी बक्सरवासियों को रूझा लिया. स्थानीय गायक राजन सिंह ने भी अपने भक्ति पूर्ण गीत से लोगों को आकर्षित किया. मंगलवार के कार्यक्रम में लेजर लाइट का कार्यक्रम काफी आकर्षण केंद्र था. बक्सरवासियों ने पहली बार यह कार्यक्रम देखा, जो अद्भूत था. लेजर लाइट के बीच युवती का नृत्य दर्शनीय देखने में लगा.

Next Article

Exit mobile version