सहोदर भाई ने ही की थी भाई की हत्या

ब्रह्मपुर : बगेन थाना क्षेत्र के कैथी गांव में शुक्रवार की रात सहोदर भाई ने ही गोली मार कर भाई की हत्या कर दी थी. इसका खुलासा पुलिस के अनुसंधान में हुआ है, जबकि मृतक के पुत्र ऋषिकेश मिश्र ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष भवेश कुमार मंडल ने बताया कि अनुसंधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 2:57 AM

ब्रह्मपुर : बगेन थाना क्षेत्र के कैथी गांव में शुक्रवार की रात सहोदर भाई ने ही गोली मार कर भाई की हत्या कर दी थी. इसका खुलासा पुलिस के अनुसंधान में हुआ है, जबकि मृतक के पुत्र ऋषिकेश मिश्र ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

थानाध्यक्ष भवेश कुमार मंडल ने बताया कि अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि अशोक मिश्र के सबसे छोटा भाई धनंजय मिश्र ने ही अपने सहोदर भाई अशोक मिश्र की हत्या कर दी है.

हत्यारे भाई की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. घटना के बाद पतिपत्नी दोनों फरार हैं. पुलिस अनुसंधान में यह खुलासा हुआ है कि पत्नी के उकसाने पर ही धनंजय मिश्र ने अपने बड़े भाई की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

उल्लेखनीय है कि अशोक मिश्र एक माह पहले ही सउदी अरब से कमा कर गांव लौटा था और अपने परिवार को संवारने में लगा था कि पारिवारिक विवाद में अशोक मिश्र की जान चली गयी.

परिवार में संपत्ति बंटवारा वैसे तो आठ वर्ष पूर्व ही हो चुका था, लेकिन पशु के चरने का विवाद इस कदर बढ़ गया कि वह हत्या में तब्दील हो गयी. हत्या के दिन छत पर दोनों परिवारों के बीच जम कर कहासुनी हुई और उसी दौरान धनंजय ने गोली चला दी.

पारिवारिक मामला होने के कारण इसे दबाने का प्रयास किया गया. धनंजय सात भाइयों में सबसे छोटा है, जो इस तरह की घटना को अंजाम दिया. मृतक के पुत्र ऋषिकेश मिश्र सहमा हुआ है और सतर्कता बरत रहा है. इधर पुलिस धनंजय उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version