छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपित फरार
खून से लथपथ बच्ची को ले परिजन पहुंचे इलाज के लिए आरा बक्सर/नावानगर : सोनवर्षा ओपी के सोनवर्षा गांव में एक छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां के बयान पर महिला थाने में गांव के ही राजू तुरहा के 16 वर्षीय लड़के करीमन उर्फ करिया तुरहा के […]
खून से लथपथ बच्ची को ले परिजन पहुंचे इलाज के लिए आरा
बक्सर/नावानगर : सोनवर्षा ओपी के सोनवर्षा गांव में एक छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां के बयान पर महिला थाने में गांव के ही राजू तुरहा के 16 वर्षीय लड़के करीमन उर्फ करिया तुरहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.
पुलिस घटना के आरोपित की तलाश सरगरमी से कर रही है. आरोपित अब तक गिरफ्तार नहीं हो सका है. बच्ची का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया. जबकि बच्ची के काफी छोटी उम्र होने के कारण उसकी मां का 164 का बयान कोर्ट में दर्ज हुआ.
पीड़िता की मां के अनुसार रविवार की दोपहर जब बच्ची बेबी कुमारी काल्पनिक नाम अपने हमउम्र चाचा के साथ खेत में खेल रही थी. तभी उक्त गांव के ददन तुरहा का पुत्र करीमन तुरहा बच्ची को बहला फुसला कर झाड़ी के बीच ले गया और उसके साथ मुंह काला किया. बच्ची को खून से लथपथ अवस्था में छोड़कर करीमन फरार हो गया.
इस घटना की आपबीती बच्ची ने रोते हुए घर पहुंच कर अपनी मां से सुनायी, जिसके बाद पीड़ित बच्ची के इलाज के लिए परिजन उसे आरा इलाज के लिए ले गये, लेकिन मामला पुलिस का होते देख डॉक्टरों ने इलाज नहीं किया. जिसके कारण परिजनों को वापस घर आना पड़ा और आते ही घटना की सूचना सोनवर्षा ओपी के पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़िता को महिला थाने लायी और मामला को दर्ज किया गया. महिला थाना प्रभारी कंचन कुमारी ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. शीघ्र ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.