घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति राख
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के पुराना सब्जी मंडी के समीप स्थित एक घर में सोमवार की देर शाम आग लग गयी. आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. स्थानीय लोगों ने आग पर पानी डाल कर बुझाने का प्रयास किया. इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद फायर […]
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के पुराना सब्जी मंडी के समीप स्थित एक घर में सोमवार की देर शाम आग लग गयी. आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. स्थानीय लोगों ने आग पर पानी डाल कर बुझाने का प्रयास किया. इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार पुराना सब्जी मंडी के समीप अधिवक्ता सुरेंद्र चौबे के घर में नवरात्र को लेकर पूजा चल रही थी, तभी दीप के लौ से आग लग गयी और घर का काफी सामान जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग पर जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. अन्यथा घर में रखा गैस सिलिंडर में आग पकड़ सकती थी, जिससे भारी नुकसान सहन करना पड़ता. आग बुझने के बाद स्थिति सामान्य हो पायी.