अभिभावक शिक्षा के प्रति बेटा-बेटी में नहीं करें फर्क

केके मंडल कॉलेज की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम का समापन बक्सर : डॉ केके मंडल महिला कॉलेज एनएसएस इकाई की ओर से एक सप्ताह से चल रहा दलित बस्तियों के भ्रमण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया. समापन से पहले कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ परम हंस सिंह ने सात दिनों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. मंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 7:52 AM
केके मंडल कॉलेज की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम का समापन
बक्सर : डॉ केके मंडल महिला कॉलेज एनएसएस इकाई की ओर से एक सप्ताह से चल रहा दलित बस्तियों के भ्रमण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया. समापन से पहले कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ परम हंस सिंह ने सात दिनों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. मंच संचालन अंजू भारती ने किया.
जबकि स्वागत गीत अंजू, पूजा, लक्ष्मी, मंजू, संजू, अनिता व मीरा आदि ने मिल कर गाया. नशा उन्मूलन को लेकर मौके पर विचार भी व्यक्त किये गये, जिसमें लोगों से बेटे और बेटी में शिक्षा के प्रति भेद नहीं करने की सलाह नाटक के जरिए दी गयी. नाटक में करुणा, अंजलि, मीरा, रिद्धि, पूजा आदि ने भाग लिया.
कार्यक्रम में डॉ सच्चिदानंद सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जबकि प्रो. मधुबाला, प्रो. रामाधार सिंह, सुरेंद्र सिंह यादव, राम अवतार सिंह आदि उपस्थित थे. इस बीच जननायक कपरूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा बुधनपुरवा में मलिन बस्तियों में जाकर सामाजिक स्तर पर उनकी भूमिका पर चर्चा की और मुख्यधारा से उन्हें जोड़ने पर बल दिया . कार्यक्रम में कुमार जैनेंद्र, अखिलेश मंडल, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version