गोलंबर की घटना में चार ने किया आत्मसमर्पण

बक्सर/बक्सर कोर्ट : गोलंबर की घटना में गुरुवार को व्यवहार न्यायालय में चार लोगों ने सीजेएम रमन कुमार के समक्ष सरेंडर किया. सरेंडर करनेवालों में बुधनपुरवा के अनिल यादव एवं सारिमपुर के सुदामा सिंह और बाबर खां, अनीश राइन शामिल हैं. इस मामले में 45 नामजद व 15 सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध टाउन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 7:53 AM
बक्सर/बक्सर कोर्ट : गोलंबर की घटना में गुरुवार को व्यवहार न्यायालय में चार लोगों ने सीजेएम रमन कुमार के समक्ष सरेंडर किया. सरेंडर करनेवालों में बुधनपुरवा के अनिल यादव एवं सारिमपुर के सुदामा सिंह और बाबर खां, अनीश राइन शामिल हैं.
इस मामले में 45 नामजद व 15 सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध टाउन व औद्योगिक थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज है. अब तक करीब डेढ़ दर्जन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है, तो कुछ ने सीजेएम के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. वहीं, अभी तक पांच लोगों की जान लेनेवाला ट्रक ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं, नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से कुर्की-जब्ती का आदेश ले लिया है. इस आदेश के बाद नामजद पूरी तरह भयभीत हैं और धीरे-धीरे आत्मसमर्पण कर रहें हैं.
इधर, पुलिस अज्ञात और नामजदों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस की छापेमारी से बुधनपुरवा, सारिमपुर और मझरिया गांव के लोगों में दहशत है. लोग पुलिस की गिरफ्त में न आये इसके लिए गांव भी छोड़ दिये हैं. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पुलिस इस मामले में बेकसूरों को भी गिरफ्तार कर रही है, जिससे बेकसूर परेशान हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले 11 मार्च को गोलंबर पर एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी थी, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने कई वाहनों को फूंक दिया था और थाने में आग लगा कर एक चौकीदार को जिंदा जला कर मार दिया था.

Next Article

Exit mobile version