अपहरण का प्रयास लोगों ने जाम की सड़क

डुमरांव : अनुमंडल के भोजपुर-बिक्रमगंज पथ स्थित कोरानसराय सड़क पर अपहरण मामले को लेकर ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाम की सूचना मिलते ही कोरानसराय थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 7:55 AM
डुमरांव : अनुमंडल के भोजपुर-बिक्रमगंज पथ स्थित कोरानसराय सड़क पर अपहरण मामले को लेकर ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाम की सूचना मिलते ही कोरानसराय थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया.
वहीं, सड़क जाम की वजह से सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंब लाइन लग गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि कोरानसराय निवासी शंकर तिवारी मठिला के तरफ से बाइक से कोरानसराय आ रहे थे कि नाजीरगंज के चौकीदार डेरा के समीप दस वर्षीय राहुल व 12 वर्षीय प्रकाश ने मठिया डेरा तक चलने की बात कह बाइक पर सवार हो गये. बाइक चालक उन बच्चों को मठिया डेरा न उतार कर कोरानसराय पहुंच गया.
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बाइक चालक पर अपहरण का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी. पुलिस द्वारा बाइक चालक व दोनों बच्चों को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version